ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर

Cluster Beans Benefits: गर्मी आते ही लोगों में फलों और सब्जियों के शौक भी काफी बढ़ जाते हैं। क्योंकि इस मौसम में लोग वही खाना पसंद करते हैं जिससे उनके शरीर में ठंडक पहुंचे और वह खाने में भी स्वादिष्ट लगे। उन्ही में से एक सब्जी है गवार फली। यह हरे रंग की फली होती है। स्वाद के साथ-साथ इसमें औषधिक गुण भी बहुत भरपूर मात्रा में होते हैं। यही कारण है पुराने लोक भी इसे सदियों से प्रयोग में लाते आ रहे है। इसे अंग्रेजी में क्लस्टर बींस के नाम से भी जाना जाता है। ग्वार फली में जो पोषक तत्व जैसे कि मैग्नीशियम, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन आदि मोजूद होते है जो हमारे शरीर की काफी तरह की बीमारियों से रक्षा करते है। Cluster Beans Benefits
इसके अतिरिक्त इसके एंटी मिकरोबियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी कॉलिनर्जिक, एंटी अल्सर आदि गुण शरीर की मधुमेह, कोलेस्ट्रोल आदि की समस्या से निवारण पाने में काफी सहायता कर सकते है। इसका प्रयोग लोग काफी तरीकों से करते हैं जैसे कि कई लोग इसका प्रयोग सब्जी बनाने में ,कढ़ी बनाने में, उबालकर सलाद में मिलाकर खाने में आदि। इतना ही नहीं ग्लूटेन फ्री ब्रेड, आइस क्रीम, जेली आदि चीजों में भी गवार फली के पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। परंतु इसका प्रयोग एक नियमित मात्रा में ही होना चाहिए, क्योंकि इसका अत्यधिक सेवन करने से लोगों को पेट की समस्याएं सूजन, एलर्जी रिएक्शन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में आज हम गवार फली के कुछ फायदे बताने की कोशिश कर रहे है। इसलिए इसे पूरा ध्यान से पढ़े। Cluster Beans Benefits
Cluster Beans Benefits: ब्लड कोलेस्ट्रॉल पर रखे नियंत्रण
गवार फली यानी कि क्लस्टर बींस का यदि कोई व्यक्ति प्रयोग करता है तो यह उसके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में काफी सहायता कर सकते हैं। जिसके बढ़ने का कारण तैलीय पदार्थो का सेवन और गलत आदते हो सकती है। गवार फली का प्रयोग इस स्थिति में इसलिए करने को बोला जाता है, क्योंकि इसमें इसमें हाई डेंसिटी लिपॉप्रोटीन, एचडीएल आदि तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जिससे हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रण में रहता है। नियमित रूप से इसका सेवन यदि सब्जी बनाकर या किसी अन्य तरीके से किया जाए तो यह हमारे शरीर पर अच्छे रिजल्ट्स दिखा सकते हैं। Cluster Beans Benefits
शुगर में गुणकारी
हमारे शरीर में हर चीज की मात्रा एक संतुलन में होनी चाहिए चाहे वह नमक, शुगर, पानी कुछ भी हो। कई बार बहुत से चीजों के कारण शरीर में रक्त शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है जिसे नियंत्रण में करना काफी जरूरी होता है और गवार फली का प्रयोग इसमें बहुत ही ज्यादा गुणकारी साबित हो सकता है। इसलिए मधुमेह के रोगियों को तो इसका सेवन करने की खास सलाह दी जाती है। आयुर्वेद के अनुसार तो यह भी बताया जाता है कि गवार फली के प्रयोग से सिर्फ इसकी मात्रा नियंत्रण में नहीं की जा सकती बल्कि मधुमेह जैसी बीमारी को खत्म भी किया जा सकता है। यदि व्यक्ति 10 ग्राम गवार फली के पाउडर को पानी में घोलकर खाने से पहले ले ले तो यह शरीर को काफी भयंकर बीमारियों से बचाने में कारगर साबित हो सकता है। Cluster Beans Benefits
पाचन तंत्र को करें मजबूत
हमारे शरीर की सभी क्रियाएं तभी सही ढंग से चल सकती है जब हमारा पेट सही होगा। इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं जैसे की जलन, बदहजमी, दस्त, डायरिया आदि का सामना कर रहा है तो वह गवार फली का सेवन कर सकता है। क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होने के कारण यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत कर सकती है और इससे जुड़ी समस्याओं से राहत पाने में भी मददगार साबित हो सकती हैं। इसका नियमित सेवन इरीटेबल बॉवल सिंड्रोम जैसी समस्या से निवारण पाने में भी काफी सहायक हो सकता हैं। इसलिए व्यक्ति को नियमित तौर पर ग्वार फली के पाउडर या उसकी सब्जी का सेवन करते रहना चाहिए ताकि उसके शरीर पर इसका प्रभाव जल्दी पड़े। Cluster Beans Benefits
एनीमिया में फायदेमंद
अधयन्न के अनुसार पाया जाता हैं कि जब भी हमारे शरीर में बहुत ही जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो इसे कई तरह की समस्याओं और बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्ही में से एक एनीमिया है। जब हमारे शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो व्यक्ति के शरीर में खून की कमी आने लग जाती है जिससे उसकी बॉडी में काम करने की क्षमता कम हो जाती है और शरीर में थकावट आने लगती है। ऐसे इसलिए होता है क्योंकि हमारा शरीर रेड ब्लड सेल्स बनाना कम कर देता है। इसलिए आयरन से भरपूर गवार फली का प्रयोग इस बीमारी में किया जाए तो यह इससे छुटकारा पाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। Cluster Beans Benefits
वजन को करता है कम
आजकल लोगों के गलत खान-पान की वजह से कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप, वजन बढ़ना एक आम सी बात हो गई है। इसमें गवार फली का सेवन उनके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। क्योंकि इसमें मौजूद फाइबर व्यक्ति के पेट को ज्यादा देर तक भरा हुआ महसूस कराकर उन्हें ओवर ईटिंग करने से रोकता है। इससे व्यक्ति का वजन भी नियंत्रण में रहेगा और हृदय रोगों से निवारण पाने में भी सहायता प्राप्त हो सकती है। इसी कारण से यदि इसका सेवन रोजाना अनियमित तोर पर किया जाये तो शरीर में काफी फर्क देखने को मिल सकता है।
गर्भावस्था में करे फायदा
गवार फली में विटामिन, आयरन, कैल्शियम, मिनरल्स आदि की मात्रा काफी भरपूर होती है जिसकी एक गर्भवती महिला को सबसे अधिक जरूरत होती है। क्योंकि यही पोषक तत्व उसके शरीर में जाकर उसके बच्चे के विकास में और बच्चे के जन्म समय महिला को होने वाली दिक्कतों को कम करने में सहायता कर सकते है। यही कारण है कि आयुर्वेद के अनुसार भी गर्भवती स्त्री को ग्वार फली का सेवन करने की सलाह दी जाती है ताकि उसके शरीर की हड्डियों में मजबूती आये और बच्चे के जन्म समय वह स्वयं भी तंदुरुस्त रह सके।
इस आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गयी है। इसलिये इस पर अमल करने से पहले अपने नज़दीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस् किसी भी बात की कोई पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़े :
- सर्वाइकल दर्द को न करें नजरअंदाज, इसका यह करें उपचार
- Gond Katira Ke Fayde: गर्मी में अमृत का काम करता है गुंद कतीरा
- शुगर, त्वचा से लेकर कई बिमारियों में कारगर है गिलोय का पोधा
- Hormonal Imbalance के कारण हो सकती है कई बीमारियाँ
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Vigilance Bureau : रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सिपाही गिरफ्तार

Education Budget : शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर रचा इतिहास
Advertisement