क्या विधायक रहते चुनाव नहीं लड़ सकते थे मनोहर लाल खट्टर ??
admin
Updated At 14 Mar 2024 at 01:56 AM
क्या Manohar Lal Khattar के साथ हुआ है धोखा ???
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़
Manohar Lal Khattar: पिछले दो दिन से चल रहे चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के घटना क्रम में लगातार एक के बाद एक हैरानी जनक करने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं कभी मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री के उदय से इस्तीफा देकर अपनी सरकार को भंग करते हुए नई सरकार का गठन कर देते हैं तो कभी मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बतौर विधायक अपना इस्तीफा दे दिया जाता है। मनोहर लाल खट्टर की तरफ से इस्तीफा दिए जाने के पश्चात यह बात तो समझ में आ रही थी कि उन्हें राज्यपाल बनाने के लिए अस्तिफा देना जरूरी है। परंतु लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अस्तिफा देना जरूरी है यह बात कुछ हजम नहीं हो रही है। Manohar Lal Khattar
कौन है ऐसा जिसे दिलवाया मनोहर लाल खट्टर से अस्तिफा ??
अब यहां पर सवाल खड़ा होता है कि क्या लोकसभा चुनाव मनोहर लाल खट्टर विधायक रहते हुए नहीं लड़ सकते थे ? निमो को देखा जाए तो मनोहर लाल खट्टर विधायक रहते हुए भी लोकसभा का चुनाव लड़ सकते थे अगर वह जीत जाते तो उन्हें एक जगह से इस्तीफा देना पड़ता परंतु अगर वह हार जाते हैं तो वह कम से कम विधायक तो रह जाते। परंतु उनसे इस्तीफा लेकर उनकी विधानसभा का चैप्टर ही क्लोज कर दिया गया है अगर अब करनाल लोकसभा सीट से मनोहर लाल खट्टर हार जाते हैं तो वह ना ही विधायक रहेंगे और ना ही वह सांसद मेंबर बन पाए हैं ऐसे में क्या उनके साथ धोखा हुआ है यह सवाल भी खड़ा हो रहा है। Manohar Lal Khattar
अब यहां पर सवाल खड़ा होता है कि मनोहर सिंह खट्टर से एक के बाद एक इस्तीफा लेने वाला कौन शख्स है क्या उसे शख्स को इतनी जानकारी नहीं है कि अगर मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा करनाल सीट से चुनाव लड़ना है तो विधायक के पद से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है या फिर सब कुछ एक साजिश कहें या फिर एक प्लानिंग कहें जिसके तहत सारा कुछ किया गया है क्योंकि इस मामले में मनोहर लाल खट्टर किसी भी तरीके से बेनिफिट में रहते नजर नहीं आ रहे हैं
यह भी पढ़े :
- इस जूस के सेवन करने से कई बिमारियों को करता है ख़त्म
- नींबू के पत्ते कई बिमारियों को करता है खत्म, मात्र सूघने से मिलता है दर्द से छुटकारा
- गुणों का खजाना है अलोवेरा, कई बिमारियों को करता है ख़त्म
- इन पत्तों के चबाने से कब्ज जैसी समस्या होगी ठीक
- Papaya Side Effects in Hindi: भूल कर भी पपीते का सेवन न करें यह लोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment