होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harbhajan Singh ETObreaking newsharjot bainsEducation Departmentvigilance buvigilance bureau of punjab

स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम : फिनलैंड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल पंजाब दौरे पर

Featured Image

admin

Updated At 21 Jan 2025 at 09:59 PM

Follow us on

•अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों के सहयोग से पंजाब के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाया जाएगा - हरजोत सिंह बैंस

Advertisement Here

चंडीगढ़, 21 जनवर
पंजाब के स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू के विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण और विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोगा के मैगसीपा में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न सरकारी प्राथमिक स्कूलों के 296 अध्यापकों ने भाग लिया।

स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि फिनलैंड में तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजे गए 72 अध्यापकों के पहले बैच की शानदार सफलता के उपरांत मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आज 273 प्राथमिक अध्यापकों और 23 डी.ई.ओ. (एलिमेंट्री) के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement Here

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों को प्रभावी प्राथमिक विद्यालय शिक्षण तकनीकों से सुसज्जित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रशिक्षकों को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगी।

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के दल, जिसमें श्री ऐरी कियोस्की, सुश्री मिरजामी इनोला और सुश्री सारी इसोकायटो-सिंजॉय शामिल थे, का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री कमल किशोर यादव ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों को ऐसी तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा, जो विद्यार्थियों के लिए सीखने की प्रक्रिया को रोमांचक और तनाव-मुक्त बनाएंगी, साथ ही उनके समग्र विकास में योगदान देंगी।

Advertisement Here

इस अवसर पर विशेष सचिव स्कूल शिक्षा चर्चिल कुमार, निदेशक अमनिंदर कौर बराड़ और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment