होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

बदमाशो की तरफ से डॉक्टर पर किया हमला

Featured Image

admin

Updated At 31 Jan 2024 at 06:45 PM

Follow us on

Crime News: RMP डॉक्टर को बदमाशो ने तड़क सवेर गेट खुलवाकर गोलिया मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुन कर परिवार के लोग उठे और बाहर जाकर देखा कि डॉक्टर लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था। इतनी देर में हमलावर तब तक वहां से भाग चुके थे। परिवार ने डॉक्टर को हस्पताल में लेकर गये लेकिन डॉक्टरो की तरफ से मृतक घोषित कर दिया। Crime News

मिली जानकारी के अनुसार RMP डॉक्टर आशीष वासी रोहतक हरियाणा को कुछ बदमाशों ने बुधवार तड़के 4 बजे बजे घर का गेट खुलवाकर फायरिंग कर हत्या कर दी। परिवार मेम्बरों ने बताया कि आशीष का नवंबर में पड़ोस के कुछ युवकों के साथ गली में रास्ता बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर आशीष की तरफ से पुलिस को शिकायत भी दी थी। Crime News

Advertisement Here

Crime News: जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- SHO

इस मौके पर SHO सुलेंद्र सिंह ने कहा कि हत्या के कारणों का अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने ने कहा कि SFL टीम की तरफ जांच की जा रही है, हत्यारों को जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आये है जैसे कि हमलवारो की तरफ से हत्या करने के बाद शायद हमलावर पैदल भागे हैं। उन्होंने ने कहा कि CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है और बहुत जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment