<strong>श्री चमकौर साहिब, सुल्तानपुर लोधी और लुधियाना के दर्जनों पार्षद और नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल</strong>

-पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने सभी नेताओं को पार्टी में कराया शामिल
चंडीगढ़, 4 फरवरी
नगर निगम चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी(आप) में नेताओं और पार्षदों का शामिल होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री चमकौर साहिब, सुल्तानपुर लोधी और लुधियाना के एक दर्जन से अधिक अकाली और कांग्रेस पार्षद आप में शामिल हो गए।
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी व विधायक जरनैल सिंह ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का औपचारिक रूप से स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के पार्टी महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने किया और इस अवसर पर विधायक मदन लाल बग्गा, हरदीप मुंडियां, अशोक पराशर पप्पी, गुरप्रीत गोगी, डॉ. चरनजीत सिंह चन्नी, मार्कफेड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग उपस्थित थे।
पार्षदों में चमकौर साहिब से परमजीत कौर, संतोष कुमार, कमलेश रानी, गुरमीत सिंह, भूपिंदर सिंह, सुल्तानपुर लोधी से सुनीता रानी धीर, लुधियाना से राजीव धीर, साहनेवाल से मनजिंदर सिंह भोला, संदीप सोनी, कुलविंदर सिंह, निर्भय सिंह, मेडिकल संघ के अध्यक्ष विजय पुरी, कांग्रेस से लाली हारा, चंचल मिहास आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
शहीद सुखदेव थापर के परिवार से ताल्लुक रखने वाले एवं लुधियाना से तीन बार के पार्षद राजू थापर भी आप में शामिल हो गए। इनके अलावा पार्षद बलजिंदर संधू, गुरप्रीत सिंह बेदी, आतंकवाद विरोधी मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष अनिल शर्मा, कांग्रेस के पदाधिकारी चन्नी गिल और मनप्रीत सिंह बंटी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर जरनैल सिंह ने कहा कि मान सरकार पंजाब में सराहनीय कार्य कर रही है। 'आप' सरकार के कार्यों, पार्टी की ईमानदार नीतियां और काम करने के अच्छे तरीके से प्रभावित होकर लोग लगातार आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि जिस तरह मान सरकार अपने सभी गारंटियों को जल्द पूरा करेगी।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Big News : 2 दिन का विधानसभा सेशन, मजीठिया होगा निशाने पर

Minister Sanjeev Arora : उद्योग एवं वाणिज्य के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

Nagar Council : नगर परिषद का अकाउंटेंट रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

तरन तारन विधानसभा सीट को लेकर बड़ा नोटिफिकेशन जारी

Private Security Officer : डी. एस. पी. के रीडर को विजीलैंस ब्यूरो ने किया रंगे हाथों काबू

Loan Waiver Certificate : एससी भाईचारे से संबंधित परिवारों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित

Border Security Force : अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़; 60 किलो हेरोइन बरामद

Ex Gratia Assistance : दिव्यांग सैनिकों और शहीदों के आश्रितों को 3.69 करोड़ की वित्तीय सहायता जारी

Project : रेलवे ओवरब्रिज का काम जल्द शुरू होगा: CM

District Education Officer : डी.ई.ओ. कार्यालय का क्लर्क शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
Advertisement