Drame Aale Movie Review, जबरदस्त एक्टिंग, दो देश को जोड़ने वाली कथा
admin
Updated At 19 Jan 2024 at 10:09 PM
Drame Aale Movie Review : ड्रामा के जरिए पाकिस्तान और भारत के लोगों की दिल की इच्छा को किया जाहिर
Drame Aale Movie Review : ड्रामे वाले फिल्म देशभर में रिलीज हो गई है हालांकि पंजाबी फिल्म को लेकर पंजाब वह चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली के कुछ इलाके में ज्यादा क्रेज रहता है। इस कारण उत्तरी भारत के सिनेमाघर में पंजाबी फिल्म को ज्यादा जगह दी जाती है। परंतु यह फिल्म सिर्फ पंजाबी या फिर उत्तरी भारत की भावनाओं को पेश नहीं करती है बल्कि देश भर के उन लोगों की भावनाओं को भी पेश कर रही है। जो अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से 1947 में अलग होकर भारत या फिर पाकिस्तान में रह गए थे। इस कहानी के जरिए दोनों देश में अलग हुए दो दोस्तों की कहानी को बयां किया गया है।
फिल्म की शुरुआत कुछ ढीली होती है और मजाक काफी ज्यादा रहता है परंतु जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है और क्लाइमेक्स आता है तो यह फिल्म उस भावना को पेश करती है। जिस भावना को लेकर यह फिल्म बनाई गई है। शुरुआती रूप में यह कहा जा सकता है कि जो लोग पंजाबी सिनेमा से प्यार करते हैं और उनका कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार पाकिस्तान में रह गया है। जिसकी उन्हें याद आती है तो उनके लिए यह फिल्म काफी खास हो सकती है।
Drame Aale Movie Review : ड्रामा रहता है इस फिल्म का मुख्य पार्ट
विदेश में रहने वाले भारतीय और पाकिस्तान के कलाकारों को एक साथ इकट्ठा करते हुए एक ड्रामा खेला जाता है। जिसमें यह दिखाया जाता है कि कैसे एक दोस्त दूसरे दोस्त से बिछड़ने के पास पश्चात में उसको रोजाना याद करते हुए मायूशी में रहता है। इस ड्रामा में पाकिस्तान और भारत के बीच में लगाई गई कंटीली तारों को दिखाया गया है। जिसके चलते एक दोस्त दूसरे दोस्त से मिल भी नहीं पाता है। फिल्म में दिखाए गये इस ड्रामे को देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं तो फिल्म के इस क्लाइमैक्स को देखकर बिछड़े यार भी याद आने लग जाते हैं। हर कोई सोचता है कि क्या एक बार फिर से पाकिस्तान और भारत आपस में मिल सकता है।
एक बार देखी जा सकती है यह पंजाबी फिल्म
हरीश वर्मा और शरण कौर की मुख्य भूमिका में तैयार की गई है। पंजाबी फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है और इस फिल्म में कामेडी के तड़के से लुप्त भी लिया जा सकता है। हरीश वर्मा और शरण कौर की एक्टिंग तारीफ के काबिल है तो सुखी चहल भी कुछ काम नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म के एक्टर रूबी अनम और मलिक आसिफ इकबाल के साथ-साथ कईसर पिया ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। जिस कारण इन सभी कलाकारों द्वारा पेश किए गए अनोखे ड्रामा को एक बार देखा जा सकता है।
चंद्र कंबोज की डायरेक्शन ने दिखाए कमाल
Drame Aale Movie Review : इस फिल्म को चंद्र कंबोज द्वारा डायरेक्ट किया क्या है और उनकी कला काफी निखर कर इस फिल्म के जरिए दिखाई भी दे रही है। चंद्र कंबोज ने अपनी डायरेक्शन में इस फिल्म को काफी हद तक बांधे रखा है लेकिन कहीं-कहीं वह थोड़ा सा ढीलापन भी फिल्म में छोड़ गए हैं। जिसके चलते एक दो जगह पर यह फिल्म खींची हुई और बोरिंग नजर आती है परंतु अगर कंपलीट पैकेज के तौर पर कहे तो यह चंद्र कंबोज की डायरेक्ट की गई फिल्मों में से एक अच्छी फिल्म मानी जा सकती है।
यह भी पढ़े :
- Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल
- Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी
- Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment