होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Drame Aale Movie Review, जबरदस्त एक्टिंग, दो देश को जोड़ने वाली कथा

Featured Image

admin

Updated At 19 Jan 2024 at 10:09 PM

Drame Aale Movie Review : ड्रामा के जरिए पाकिस्तान और भारत के लोगों की दिल की इच्छा को किया जाहिर

Drame Aale Movie Review : ड्रामे वाले फिल्म देशभर में रिलीज हो गई है हालांकि पंजाबी फिल्म को लेकर पंजाब वह चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली के कुछ इलाके में ज्यादा क्रेज रहता है। इस कारण उत्तरी भारत के सिनेमाघर में पंजाबी फिल्म को ज्यादा जगह दी जाती है। परंतु यह फिल्म सिर्फ पंजाबी या फिर उत्तरी भारत की भावनाओं को पेश नहीं करती है बल्कि देश भर के उन लोगों की भावनाओं को भी पेश कर रही है। जो अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से 1947 में अलग होकर भारत या फिर पाकिस्तान में रह गए थे। इस कहानी के जरिए दोनों देश में अलग हुए दो दोस्तों की कहानी को बयां किया गया है। 

फिल्म की शुरुआत कुछ ढीली होती है और मजाक काफी ज्यादा रहता है परंतु जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है और क्लाइमेक्स आता है तो यह फिल्म उस भावना को पेश करती है। जिस भावना को लेकर यह फिल्म बनाई गई है। शुरुआती रूप में यह कहा जा सकता है कि जो लोग पंजाबी सिनेमा से प्यार करते हैं और उनका कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार पाकिस्तान में रह गया है। जिसकी उन्हें याद आती है तो उनके लिए यह फिल्म काफी खास हो सकती है।

Drame Aale Movie Review : ड्रामा रहता है इस फिल्म का मुख्य पार्ट

विदेश में रहने वाले भारतीय और पाकिस्तान के कलाकारों को एक साथ इकट्ठा करते हुए एक ड्रामा खेला जाता है। जिसमें यह दिखाया जाता है कि कैसे एक दोस्त दूसरे दोस्त से बिछड़ने के पास पश्चात में उसको रोजाना याद करते हुए मायूशी में रहता है। इस ड्रामा में पाकिस्तान और भारत के बीच में लगाई गई कंटीली तारों को दिखाया गया है। जिसके चलते एक दोस्त दूसरे दोस्त से मिल भी नहीं पाता है। फिल्म में दिखाए गये इस ड्रामे को देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं तो फिल्म के इस क्लाइमैक्स को देखकर बिछड़े यार भी याद आने लग जाते हैं। हर कोई सोचता है कि क्या एक बार फिर से पाकिस्तान और भारत आपस में मिल सकता है।

एक बार देखी जा सकती है यह पंजाबी फिल्म

हरीश वर्मा और शरण कौर की मुख्य भूमिका में तैयार की गई है। पंजाबी फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है और इस फिल्म में कामेडी के तड़के से लुप्त भी लिया जा सकता है। हरीश वर्मा और शरण कौर की एक्टिंग तारीफ के काबिल है तो सुखी चहल भी कुछ काम नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म के एक्टर रूबी अनम और मलिक आसिफ इकबाल के साथ-साथ कईसर पिया ने भी अच्छी भूमिका निभाई है। जिस कारण इन सभी कलाकारों द्वारा पेश किए गए अनोखे ड्रामा को एक बार देखा जा सकता है।

चंद्र कंबोज की डायरेक्शन ने दिखाए कमाल

Drame Aale Movie Review : इस फिल्म को चंद्र कंबोज द्वारा डायरेक्ट किया क्या है और उनकी कला काफी निखर कर इस फिल्म के जरिए दिखाई भी दे रही है। चंद्र कंबोज ने अपनी डायरेक्शन में इस फिल्म को काफी हद तक बांधे रखा है लेकिन कहीं-कहीं वह थोड़ा सा ढीलापन भी फिल्म में छोड़ गए हैं। जिसके चलते एक दो जगह पर यह फिल्म खींची हुई और बोरिंग नजर आती है परंतु अगर कंपलीट पैकेज के तौर पर कहे तो यह चंद्र कंबोज की डायरेक्ट की गई फिल्मों में से एक अच्छी फिल्म मानी जा सकती है। 

https://www.youtube.com/watch?v=8zbc4cJjZcI
Drame aale movie trailer

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Featured Image

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Featured Image

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Featured Image

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Featured Image

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Featured Image

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Featured Image

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Featured Image

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Advertisement