Education Department Punjab ने जारी कर दिए यह आदेश
admin
Updated At 02 Feb 2024 at 03:31 AM
-- जल्द लागू होंगे Education Department Punjab में यह आदेश
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Education Department Punjab की तरफ से नए आदेश जारी कर दिए गए हैं कि साल 2020 में कॉविड-19 के चलते स्कूलों में लगने वाली बायोमेट्रिक को बंद कर दिया गया था परंतु अब एक बार फिर से स्कूलों में रजिस्टर की जगह बायोमेट्रिक हाजिरी ही लगेगी। इसके संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेशों में साफ तौर पर कहा गया है कि 18 फरवरी 2020 में जारी किए गए पंजाब सरकार के आम व राज प्रबंधन विभाग की तरफ से आदेशों को तुरंत प्रभाव से अपने स्कूलों और विभाग में लागू किया जाए।
आम व राज प्रबंधन विभाग की तरफ से पंजाब भर के सभी विभागों में रजिस्टर की हाजिरी का चलन खत्म करते हुए बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने के आदेश दिए गए थे। परंतु 2020 में covid-19 आने के चलते वायरस फैलने के दर से बायोमेट्रिक हाजिरी को बंद कर दिया गया था। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है और इसको लेकर ही शिक्षा विभाग (Education Department Punjab) की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में रजिस्टर की हाजिरी की जगह बायोमेट्रिक हाजिरी लगनी शुरू हो जाएगी।
यह खबर भी पढ़े :
- Petrol Pump: छत गिरी 2 लोगो की मौत
- Punjabi University IAS Coaching: अपने IAS सपनों को हकीकत में बदलें
- Rashifal Today 27 August 2023: कुछ राशियो को आज के दिन सतर्क रहने की जरुरत
- शिक्षा बोर्ड की किताब में शहीद उधम सिंह के बारे में गलत जानकारी सुधारने की मांग
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment