होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Big News : पंजाब के हर नागरिक को मिलेगा 10 लाख का यह फायदा

Featured Image

The State Headlines

Updated At 26 Mar 2025 at 12:21 PM

पंजाब विधानसभा में पेश हुए बजट में पंजाब के सभी नागरिकों को एक समान 10 लख रुपए का आयुष्मान बीमा देने का ऐलान कर दिया गया है। इस ऐलान के पश्चात पंजाब में चाहे कोई भी अमीर हो या फिर गरीब हो सभी को इस 10 लख रुपए की बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

इस से पहले आयुष्मान में 5 लख रुपए तक का बीमा मिलता था और उसमें भी कैटेगरी के अनुसार ही बीमा योजना का लाभ दिया जाता था। हरपाल चीमा की तरफ से विधानसभा में ऐलान करते हुए कहां कि आप पंजाब में किसी भी तरह का किसी के साथ भी भेदभाव नही होगा और सभी आयुष्मान के तहत 10 लख रुपए का बीमा मिलेगा।

Follow us on