बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें उपयोग

Onion Oil for Fall Hair: प्याज रस के साथ इस तेल का करते है उपयोग मिलेंगे अनगिनत फायदे
Onion Oil for Fall Hair: आजकल बालों के झड़ने की समस्या से हर कोई जूझ रहा है। बालो के झड़ने से हर कोई परेशान है चाहे वो महिला है या पुरुष। कोई न कोई बाल झड़ने हो, डैमेज बाल, सिकरी जैसी बालो की समस्या से परेशान दिखता है। बालों की समस्या का अधिकतर कारण हमारे खानपान है, फास्टफूड, जंक फ़ूड, लगातार ऑयली, मसालेदार खाने से और असंतुलित लाइफस्टाइल है। Onion Oil for Fall Hair
अगर आप भी अपने बालों को लंबा, घना और चमकदार करने का यत्न कर रहे हो और लगतार प्रयासों के बाद भी आप को कोई अच्छा रिजल्ट नहीं मिल रहा है, जो आप चाहते है। अगर इस तरह से आप के साथ हो रहा है तो टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है। क्यंकि इस लेख के माध्यम से आप को बालों के झड़ने को रोकने के लिए उपाय बताने की कोशिश करेंगे। बस आप ने ये पूरा लेख पढना और अमल करने की कोशिश करना है।
बालो को झड़ने से कैसे रोके:
अगर आप के भी बाल झड़ते है तो आप ने प्याज का रस को बालों पर सही तरीके से लगा सकते है। कहते है अगर सही तरीके से प्याज का रस बालों पर लगते है तो आप के बालों की जड़ों में मजबूती आती है और चमकदार दिखने शुरू हो जाते है। प्याज के रस में एंटीअक्सिडेंट एंजाइम भरपूर मात्रा में होने से स्तर को बढ़ावा देता है, जिसे कैटेलेज भी कहा जाता है।
दरअसल प्याज के रस में सल्फर होता है, जो आपके पोर्स को पोषण देता है और उन्हें दोबारा से एक्टिव करने में मदद करता है। सल्फर का मुख काम है बालों को पतला होने से रोकना और टूटने न देना। प्याज के रस में मौजूद एंटीआक्सीडेंट बालों की जड़ो को मजबूती देता है और सफेद होने से भी रोकने में सक्षम होता है। अगर आप अपने बालो को शॉर्टकट तरीके से बालों को बढ़ाना चाहते है और टूटने से रोकना चाहते है तो प्याज का रस का इस्तेमाल कर सकते और विधि के अनुसार करें। Onion Oil for Hair Care Home Remedies
यह खबर भी पढ़े :
- Adrak Ke Fayde: अदरक के सेवन करने से इस बीमारीयों से मिलेगा छुटकारा
- केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त
- Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे
- Kaju Khane Ke Fayde: एक काजू कई बिमारियों पर भारी
तेल के फायदे:
प्याज का रस (Benefits of Onion Juice for Hair): अध्यन में पाया गया है कि प्याज का रस हमारे बालों के लिए वरदान है अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये तो ये बालों की कई तरह की प्रॉब्लम को हल कर सकता है। प्याज के रस में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिस से यह बालों की स्कैल्प को पोषण देता है। प्याज के रस को सही इस्तेमाल से बालों के झड़ने से रोकना और सिकरी जैसी बालों की समस्या को ख़तम करता है। प्याज में सल्फर बालों के मुख्य घटक केराटिन के लिए भी उपयोगी हो होता है जिस से हमारे बालो की जड़ो को रिपेयर करता है और मजबूती प्रदान करता है। Onion Oil for Hair Care
आंवला: आंवला एक ऐसी औषधि है जिस के फायदे अनेक है ये शरीर से लेकर हर अंग को मजूबती देने का काम करते है। अगर आंवला का उपयोग बालों के लिए किया जाये तो इसके उपयोग से बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है, झड़ने से रोकता है और बालों की कई तरह की प्रॉब्लम को भी ख़तम करने में सहाही होता है। आंवले में विटामिन ई पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है। Onion Oil for Fall Hair care
जैतून आयल:
आलिव ऑयल एक ऐसा आयल जिस को कई तरह के उपयोगो में लिया जाता है। क्यूंकि इसमें कई तरह मिनरल्स पाए जाते है जो हमारे शरीर का विकास करने में मदद करता है। आलिव आयल में पाया जाने वाला ओलयूरोपिन नामक तत्व बालों के बढ़ने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है। अगर जैतून के तेल से बालों की अच्छी तरह से मसाज की जाये तो इस के उपयोग से बालों के झड़ने और कई तरह की समस्या का समाधान करने में मदद करता है।
नारियल आयल: नारियल तेल में एंटी फंगल गुण होते हैं, जिस से हमारे शरीर और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। इसका उपयोग बालों की जड़ो पर सही तरीके से लगाया जाये तो बालों की जड़ो की कई तरह की प्रोब्लम ख़तम करने में मदद करता है। इसके उपयोग से बालो में सिकरी को कम करता है और बालों की जड़ो को मजबूती प्रदान करता है। डैमेज बालों को रिपेयर करना चाहते हैं, तो नियमित रूप से नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैस्टर ऑयल: कैस्टर ऑयल में पोषक तत्वों भरपूर मात्र में पाया जाता है और इसके उपयोग से बालों का झड़ना और सिकरी जैसी प्रॉब्लम को हल करता है। अगर इसका लगातार उपयोग करते है तो बालों की ड्राई हेयर की प्रॉब्लम से निजात दिल्बने में मदद करता है और बालों को लंबा करने में भी मदद करता है।
नारियल आयल और प्याज का रस:
सबसे पहले आप एक कांच की कटोरी ले और उसमे प्याज के दो चमच प्याज के रस और दो चमच नारियल का तेल और 5 बूंद टी-ट्री तेल मिक्स कर ले। इसके बाद इस्क्को अच्छे से मिलाए और इस तेल को अच्छे से लगा कर 2 से 3 मिनट तक हलके हाथो से मालिश कर अपने बालो को कवर कर लें। तक़रीबन 30 से 35 मिनट बाद किसी शम्पू का उपयोग कर अपने बालों को अच्छे से दो ले। नारियल तेल में विशेष रूप से एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो रूसी व बालों का झड़ना आदि सब समस्याओं को दूर करते हैं।
प्याज रस और कैस्टर तेल:
प्याज के रस और कैस्टर तेल के 2 2 बड़े चमच किसी कांच की कोली में लेकर अच्छे से मिलकर 1 से 2 मिनट रख ले। इन दोनों तेल को एक बार फिर से मिलकर अपने बालो में हलके हातो से मालिश करें। 50 से 55 मिनट के बाद एक माइल्ड शैंपू से अपने बालों को अच्छे से दो ले। केस्टर तेल बालो को मजबूती पर्दान करता है और प्याज के रस से मिलकर ये अधिक उपोयोगी हो जाता है जिस से बालों का गिरना कम हो जाता है और बाल घने और लंबे होने शुरू हो जाते है।
जैतून तेल और प्याज रस
प्याज रस और जैतून का तेल के प्याज के रस के 3 चमच और जैतून के तेल के 2 चमच एक कांच की कटोरी में को अच्छे से मिलकर कुछ देर के लिए रख ले। इस मिश्रण को अच्छे से बालो पर लगाकर 5 से 7 मिनट तक हलके हातो से मालिश करें। आप ने तक़रीबन 2 घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो ले । इसके उपयोग से आप के बालों में अलग सी चमक दिखेगी और कुछ दिनों के अंदर बालों का झड़ना भी बंद हो जायेगा। जैतून के तेल में कई गुण होते है जिस से बालों में रुसी पण को खतम करने और बालो को बढाने में मदद करता है।
प्याज रस और आंवला रस:
अगर आप आंवला रस और प्याज रस का उपयोग करते है तो आप के बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। आप ने आंवला और प्याज को अच्छे से छीलकर धोने के बाद दोनों को ग्रैंड कर ले और इसमें 5 से 7 बूंद गुलाब जल का भी दल ले। इसको अच्छे से छान कर इसको अपने बालों के लगाकर हलके हाथो से चम्पी करें। तक़रीबन एक घंटे के बाद बालों को धो ले। इसके उपयोग से आप के बालो को मजबूती और बालों की कई तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।
इस लेख में हमने आप को बालों की मजबूती के बारे में बताने की कोशिश की गई है। अगर ऊपर दिए गए उपाय को यूज़ करने से पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है और न ही कोई जिमेवारी लेता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Transfer : IAS और पीसीएस अधिकारियों के तबादले

One-Time Settlement Scheme : 31 दिसंबर 2025 तक डिफॉल्टरों को दंड ब्याज में 100% छूट

Prevention of Corruption Act : विजिलेंस ब्यूरो ने एएसआई को 3500 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Yudh Nashian Virudh : नाबालिग सहित चार नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन बरामद

Drug Lord Shawn Bhinder : अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स सिंडिकेट का मुख्य सरगना, कोकीन की करता था तस्करी

War Against Drugs : अवैध रूप से निर्मित ढांचे को पुलिस के सहयोग गिराया

Welfare of Destitute Children : बेसहारा बच्चों को राज्य सरकार द्वारा 367.59 करोड़ की वित्तीय सहायता

Welfare of Widows and Destitute Women : जनवरी 2025 तक 1042.63 करोड़ रुपये की वित्तीय दी सहायता

Sunanda Sharma Case : दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई; चेयरपर्सन

Punjab Police Transfer : छुट्टी वाले दिन हुए बड़े स्तर पर तबादले
Advertisement