होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

स्पीकर की सख्ती : मेरे हाथ मे होता तो मार्शल भेज लाता सदन में

Featured Image

The State Headlines

Updated At 27 Mar 2025 at 12:18 PM

पंजाब विधानसभा में संत बलबीर सिंग सींचेवाल को बोले गए गलत शब्दो के विरोध में चल रही बहस में स्पीकर कुलतार सिंह संधवा बोले कि "उनके हाथ मे होता तो वोह मार्शल बुला कर प्रताप बाजवा को बुला लेते" ।

जब बहस चल रही थी तो प्रताप बाजवा सदन में नही थे।

असल में कल प्रताप बाजवा की तरफ से संत बलबीर सिंह सीचेवाल को ठेकेदार कहने के साथ-साथ उनके खिलाफ काफी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसके पश्चात से आज सुबह से सदन में हंगामा हो रहा है। सत्ताधारी पार्टी के विधायको व मंत्रियों की तरफ प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लेकर आने के साथ-साथ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

इस हंगामा के बीच प्रताप सिंह बाजवा व कांग्रेस के विधायक सदन वाकआउट कर कर बाहर चले गए थे। जिसके चलते कुलतार सिंह संधवा की तरफ से कहा गया कि प्रताप बाजवा सदन के अंदर नहीं है अगर उनके हाथ में होता तो वह मार्शल भेज कर उन्हें सदन के अंदर बुला लेते।

Follow us on