Appointment Letter : जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग में 44 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

चंडीगढ़, 17 फरवरी
मुख्यमंत्री स Bhagwant Singh Mann द्वारा Youth को Government Employment देने के व्यापक अभियान के तहत, आज Water supply and sanitation मंत्री स Hardip Singh Mundian ने विभाग में 44 Candidates को Appointment Letter सौंपे।
Punjab Bhavan में आयोजित एक सादे लेकिन प्रभावशाली समारोह के दौरान स मुंडियां ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि राज्य सरकार अब तक 50 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान कर चुकी है। उन्होंने नए नियुक्त उम्मीदवारों का स्वागत करते हुए कहा कि आज इन युवाओं और उनके परिवारों के जीवन में एक नया अध्याय शुरू हुआ है।
जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ नई भर्तियां कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए नियुक्त उम्मीदवार अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। आज कुछ उम्मीदवारों को अनुकंपा के आधार पर भी नौकरी दी गई है। स मुंडियां ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई तो नहीं कर सकती, लेकिन सरकारी नौकरी देकर परिवार की सहायता के लिए यह एक विनम्र प्रयास किया गया है।
इससे पहले, जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के प्रमुख सचिव नीलकंठ अवध ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नियुक्त हुए उम्मीदवारों में 8 जूनियर नक्शानवीस, 4 क्लर्क, 19 हेल्पर टेक्निकल, 12 सेवादार और 1 चौकीदार शामिल हैं। इस अवसर पर विभाग के निदेशक अमित तलवाड़ भी उपस्थित थे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

PUNBUS-PRTC Contract Workers Union : यूनियन के साथ मांगो को लेकर हुई बैठक, यह हुआ फ़ैसला

Milkfed : किसानों को मिलेगा 370 करोड़ रुपए का लाभ

World Homeopathy Day : पंजाब में बनेगा सरकारी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

Old Age Home : 8.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वृद्धाश्रम को बुजुर्गों को समर्पित

Poshan Pakhavaada : 7वां पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा

Punjab Sikhiya Kranti : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है पंजाब: मुंड्डियां

Sikhiya Kranti : राज्य में 2000 करोड़ रुपए की लागत से ‘शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत

Sikhya Kranti : सिख्य क्रांति राज्य में सबसे बड़ा शिक्षा परिवर्तन साबित होगी- Bains

Ashirvad Scheme : इस योजना के अंतर्गत 20,136 लाभार्थियों को की गई सहायता प्रदान

Rural Library Scheme : पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाइब्रेरियां कार्यशील
Advertisement