Happy Birthday Johnny Lever : 66 साल के हुए जॉनी लीवर, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार
admin
Updated At 14 Aug 2023 at 02:15 AM
-- 14 अगस्त को आता है Johnny Lever Birthday
Happy Birthday Johnny Lever : हिंदी सिनेमा कहे या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री कहें जहां पर हास्य कलाकारों में जॉनी लीवर का अपना ही एक नाम है कोई उन्हें कॉमेडी का बेताज बादशाह कहता है तो कोई उन्हें पिछली दो सदियों का सबसे अच्छा कॉमेडियन कलाकार कहता है। हास्य फिल्मों के इस बेताज बादशाह का 14 अगस्त को जन्मदिन मनाया जा रहा है। जॉनी लीवर सोमवार 14 अगस्त को अपने 65 साल पूरे करने जा रहे हैं और 66 साल में शामिल होने जा रहे हैं।
जॉनी लीवर के जन्मदिन (Happy Birthday Johnny Lever) पर चारों तरफ से बढ़िया का ताता लगने वाला है क्योंकि जॉनी लीवर पिछले 47 सालों में हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग के चलते राज करते आ रहे हैं l जिस कारण उन्हें हर कोई दिल से पसंद करता है। जॉनी लीवर के जन्मदिन पर उनके बेटे जेस्सी लीवर (Johnny Lever son Jessey Lever) और जेमी लीवर (johnny lever daughter Jamie Lever) उन्हें हमेशा ही सबसे पहले जन्मदिन की बधाई देते आ रहे हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही किया गया है।
बॉलीवुड से लेकर गूगल तक johny lever को देता है बधाई
johney lever के जन्मदिन (Happy Birthday Johnny Lever) पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार से लेकर दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा सर्च इंजन गूगल भी उन्हें अपने डूडल के जरिए जन्मदिन की बधाई देता रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि आज भी गूगल के डूडल (google doodle) के जरिए जॉनी लीवर को बधाई मिलने वाली है।
जॉनी लीवर सड़कों पर पेन बचने के साथ-साथ करते थे मिमिक्री
शुरुआती समय में जॉनी लीवर सड़कों पर पेन बचने के साथ-साथ मिमिक्री करते थे और डांस तक भी करते थे ताकि उन्हें अपना परिवार पालने के लिए कुछ पैसे इक्कठे हो जाए। इसी दौर में जब यह डांस करते हुए मिमिक्री करते थे तो उनमें हास्य नाटक कला पैदा हुयी और धीरे-धीरे हास्य कलाकार के रूप में उभरने लग गए। एक समय ऐसा आया कि जब उन्हें नाटक और फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया और धीरे-धीरे वह चोटी के हास्य कलाकार बन गए l
यह खबर भी पढ़े :
- First Aid for Dog Bite: 1 साल में कुतों ने बनाया 5365 को अपना शिकार
- Har Ghar Tiranga 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर तरंगे को लेकर यह ना करें गलती, हो जाएगी सजा
- Punjabi University Results: यहाँ मिलेगी Step Wise पूरी जानकारी
- Agri Coaching Chandigarh : अच्छा बनाना चाहते है कैरियर तो आज ही करें ज्वाइन
यह है उनकी जबरदस्त फ़िल्में
- चालबाज
- चमत्कार
- बाजीगर
- राजा हिंदुस्तानी
- यस बॉस
- इश्क
- दूल्हे राजा
- कुछ कुछ होता है
- अनाड़ी नंबर 1
- कहो ना प्यार है
- नायक
- कभी खुशी कभी गम
- फिर हेरा फेरी
- गोलमाल 3
- गोलमाल अगेन
- हाउसफुल 4
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment