नूह घटना की जाँच हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में कराए हरियाणा सरकार
admin
Updated At 25 Jan 2024 at 04:57 AM
Nuh Violence: अगर सरकार दोषी नहीं है तो न्यायिक जांच से क्यों डर रही है - भूपेंद्र सिंह हुड्डा
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
हरियाणा कांग्रेस ने नूह (Nuh Violence) की घटना का सच सामने लाने के लिये हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अगर सरकार दोषी नहीं है तो न्यायिक जांच से क्यों डर रही है। न्यायिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और पूरा सच जनता से सामने आ जाएगा, जो सभी को स्वीकार्य होगा। Nuh Violence
उदयभान ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी राजनैतिक द्वेष के कारण की गयी है, इसलिए सच सामने आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घटना के 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे थे और सरकार सो रही थी। इससे स्पष्ट होता है कि दाल में कुछ ना कुछ जरूर काला है, जिसे सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार की निष्क्रियता से ऐसा लगता है कि या तो उसकी मिलीभगत थी या उसकी नाकामी थी। Nuh Incident
यह खबर भी पढ़े :
- Apple Khane ke fayde: सेब के ग़जब फायदे, कई बिमारियों से रखता है दूर
- Liver Problem Symptoms: लीवर कमजोर के लक्षण, सही समय पर करें इलाज
- ग्रीन टी पीने से अनेको फायदे, कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
- Coconut Water Health Benefits: एक ऐसा पानी जो सेंकडो बीमारियों पर भारी
जब दो होमगार्ड के जवान शहीद हुए तब पुलिस कहां थी - उदयभान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये घटना हरियाणा पुलिस की विफलता के कारण घटित हुई, इसलिये हरियाणा पुलिस की जांच पर प्रदेश की जनता को भरोसा नहीं है। वहीं उदयभान ने सवाल उठाया कि इस घटना के दौरान जब दो होमगार्ड के जवान शहीद हुए तब प्रदेश की पुलिस कहां थी? हरियाणा की जनता को सुरक्षा दे पाने में नाकाम BJP-JJP सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़कर बचने की फिराक में है। Nuh Violence
हुड्डा ने कहा कि आधा सच तो मुख्यमंत्री के इस बयान से ही सामने आ गया था कि सरकार प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा नहीं दे सकती। जो सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे सकती उसे एक दिन भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। सरकार के पास माहौल बिगड़ने की खुफिया रिपोर्ट पहले से होने और स्थानीय कांग्रेस विधायक आफताब अहमद द्वारा लगातार स्थानीय पुलिस-प्रशासन को बिगड़ते हालात की सूचना देने के बावजूद सरकार ने वक्त रहते कोई कदम नहीं उठाया।
खुद गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। हुड्डा ने कहा कि हमने पहले दिन से ही इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया। क्योंकि, उसकी मंशा पहले दिन से मामले की लीपा-पोती और असली दोषियों को बचाने व निर्दोष को फंसाने की रही है।
सरकार की निष्क्रियता से ऐसा लगता है कि या तो उसकी मिलीभगत थी या उसकी नाकामी
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का ट्रैक रिकार्ड प्रदेश का भाईचारा बिगाड़ने का रहा है। प्रदेश की जनता भी भाईचारा बिगाड़ने वाली इन ताकतों को बखूबी पहचान चुकी है इसलिए धार्मिक भावनाओं की आड़ में राजनैतिक रोटी सेकने वाले लोगों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया और प्रदेश के भाईचारे को बनाए रखा। इसी बौखलाहट में अब सरकार कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ़्तारी व विपक्ष की आवाज को दबाने के नये-नये हथकंडे अपना रही है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment