Hero Vida V1 Pro पर मिल रहा है 31,500 की छुट, लोगो की लगी होड़, जल्दी करें
admin
Updated At 14 Jan 2024 at 09:30 PM
Hero Vida V1 Pro Discount: लगातार हर MoterCycle कंपनी अपने सेगमेंट में नए से नए Electric MoterCycle निकल रही है और उसको अच्छे से परमोट भी कर रही है. लगातार फीचर, डिजाईन को लेकर ग्राहकों के आगे पेश किया जा रहा है. इसको लेकर Hero मोटोकॉर्प इंडिया भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में changes लेकर आ रही है और अब हीरो की तरफ से हीरो विदा V1 प्रो पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रह है जिसको लेकर लोगो भी इस डिस्काउंट की बात करने लगे हुए है। आप को बता दे कि इस धमाकेदार Discount के साथ इसमें आपको 31,500 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यह छूट Amazon वेबसाईट के द्वारा खरीदारी करने पर प्राप्त की जा रही है।
ऐसे मिलेगा आप को यह डिस्काउंट
Hero Vida V1 Pro Discount: हीरो मोटोकॉर्प Festival Season में ग्राहकों को खुश करने के लिए एक बेहतर ऑफर लेकर आई है। जिसमें हीरो विडा V1 प्रो पर सबसे अधिक Discount देखने को मिल रहा है। इस Festival Season में हीरो के इस खास बाइक हीरो विडा V1 प्रो पर Amazon के द्वारा खरीदारी करने पर 31,500 रुपए तक की Discount मिल रही है। अगर बात करे तो अगर आप दिल्ली निवासी है तो आप के लिए 19,800 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी के तोर पर Delhi Government की ओर से छूट दी जा रही है।
यह है Hero Vida V1 Pro Features:
सबसे पहले बात करते है फीचर की इस खास बाइक में आप को LED Headlight, 7 Inch Touch Screen Infotainment System, Smart Phone Connectivity, Blue Tooth Connectivity, Navigation System, Speedo Meter, Trip Meter और कई तरह की फीचर आप को मिलते है। इसमें आपको समय देखने के लिए घड़ी भी मिलती है।
Hero Vida V1 Pro Design:
अब बात करते है Design कि क्यूंकि अगर आप की गाड़ी का Design देसी यानि सही नहीं होगा तो कोई भी पसंद नहीं करता है. इसी को देखते हुए हीरो विडा V1 प्रो में आपको बहुत ही बढ़िया डिजाईन मिलता है जिसको एक बार देखते ही इसको पसंद कर लो गे. क्यूंकि इसका डिजाईन एप्रन माउंटेन एलईडी हेडलाइट, ऊपर एक छोटे Smoked वाइज़र और LED Turn Indicator और मजबूत दिखने वाले Grab रेल के साथ इसे आकर्षक बनाया गया है।
Hero Vida V1 Pro Specification:
Hero विडा V1 प्रो Indian Market में सिर्फ एक वैरिएंट में ही उपलब्ध है और इसमें आप को 5 Color का मिलते है जिसको अपने बेस्ट कलर के साथ ले सकते है. इस में आप को 3900 वॉट पावरफुल मोटर मिलता है। अगर बाते करे इसके वजन की तो इसक कुल वजन 125 KG है, इसमें आप 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक आप ले जा सकते है।
Specifications | Hero Vida V1 Pro |
Motor Power | 39 Watts |
Range | 165 KM |
Top Speed | 80 KM |
Charging Time | Full Chagre in 8 Hours |
Weight | 135 KG |
Hero Vida V1 Pro Power Train:
हीरो विडा V1 प्रो पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 3.94 Kgw Lithium ion Battery संचालित की जाती है। जिसके साथ आपको 165 KM की Range देखे को मिल सकती है। अगर बात करे इसके रफ़्तार पकड़ने की तो हीरो विदा V1 प्रो में 3.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ले लेती है जो की इसको खास बनाती है। अगर हीरो विदा V1 प्रो की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर कुल 8 घंटे का समय लगता है।
Hero Vida V1 Pro Suspension and Brakes:
Hero विदा V1 प्रो को Control करने के लिए इसमें Suspension में Telescopic Front Focus और पीछे की ओर Single Shock का इस्तेमाल किया गया है, और इसके Braking के कामो की बात करें तो इसमें CBSE तकनीकी के साथ आगे की ओर Single Disc Brake और पीछे की और Drum Brake का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आप को स्टोरेज 26 लीटर तक की मिलती है।
हीरो विडा V1 प्रो Rival:
हीरो विडा V1 प्रो का मुकाबला Indian Market में Ather 450X Gen 3, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 से होता है।
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment