हिमाचल सरकार एक माह में जारी करेगी ईवी पॉलिसी:मुकेश अग्निहोत्री

- हिमाचल के उपमुख्यमंत्री ने किया ईवी एक्सपो का दौरा
- पहले चरण में तीन सौ इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगा हिमाचल
चण्डीगढ़। हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है हिमाचल सरकार एक माह के भीतर अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लेकर आ रही है। इस पर काम चल रहा है।
अग्निहोत्री रविवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किये जा रहे ईवी एक्सपो का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा हिमाचल सरकार के पास 3500 बसों का बेड़ा है। इसमें से एक हजार बसों को बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि 700 बस रुट पूरी तरह से घाटे में हैं। जिन पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। जिसके चलते पहले चरण में 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकारी स्तर पर वाहनों को बदलने का काम शुरू हो गया है। जिसके चलते परिवहन विभाग के बेड़े में 19 इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल किया गया है।
अग्निहोत्री ने कहा कि बहुत जल्द शिमला में 20 तथा धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा।
इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडीसीसीआई हरियाणा चेप्टर के चेयर प्रणव गुप्ता ने कहा कि हिमाचल सरकार के सहयोग से इस तरह के ईवी एक्सपो का आयोजन हिमाचल में भी किया जाएगा। इस अवसर पर बोलते हुए हिमाचल रोड़ ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के एम.डी. आई.ए. एस. संदीप कुमार ने कहा कि हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत किया जा रहा है। हिमाचल के सभी जिलों में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो चुका है।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स पंजाब चेप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा, को चेयर करण गिल्होत्रा, हिम टेक्नोफोर्ज के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव अग्रवाल समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया
Advertisement