Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन
admin
Updated At 08 Jan 2024 at 06:37 PM
Honor 90 GT Launch Date in India: चीन की जबरदस्त स्मार्टफोन कंपनी हॉनर अपनी सेगमेंट में इजाफ़ा करते हुए Honor 90 GT को लांच करने जा रही है। ये धांसू फ़ोन China Market में 21 दिसंबर को लांच कर रही है। इस जबरदस्त फ़ोन के साथ हॉनर कंपनी टेबलेट भी लांच कर सकती है। Honor 90 GT Indian Market में जनवरी 2024 तक लांच हो सकता है, इस फ़ोन की लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फ़ोन में आपको 50 MP का Camera देखने को मिल सकता है और इसमें Snapdragon का जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस फ़ोन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल पढ़ सकते है। Honor 90 GT Launch Date in India
Honor 90 GT Camera
सबसे पहले बात करते है जबरदस्त फ़ोन के कैमरे के बारे में क्यूंकि स्मार्ट फ़ोन में सबसे अधिक एहमियत कैमरे को दी जाती है और कैमरा ही है जो किसी भी मोबाइल फ़ोन को चार चाँद लगा देता है। इस Honor 90 GT फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP Wide एंगल का देखने को मिलता है और दूसरा 8 MP Ultra Wide एंगल व 5 MP का Depth Camera देखने को मिल जायेगा। इस फ़ोन में डे नाईट फोटो क्लिक करने के लिए जबरदस्त LED Flash Light मिलती है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर के लिए खास ख्याल रखा गया है इस फ़ोन में आपको 32 MP का Selfie Camera मिलता है जो कि 4K, 30 fps UHD तक Video Recording कर सकता है। Honor 90 GT Launch Date in India
Honor 90 GT Price In India
हॉनर का ये जबरदस्त फ़ोन सबसे पहले China Market में लांच किया जायेगा और इसके बाद Indian Market में लांच किया जायेगा। ये फ़ोन 2 Varient में पेश किया जाएगा। इसमें आप को 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज होगी व इसकी कीमत लगभग 44 हजार में मिलने के आसार है। दूसरा Varient 12GB RAM के 512GB Storage जिसकी कीमत लगभग 48 हजार रूपए हो सकती है।
Honor 90 GT Display
इस जबरदस्त फ़ोन में आपको 6.69 Inch की AMOLED की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जिमसे आपको 1080x2400 Pixel Resolution और 393 PPI देखने को मिलेगी। इसमें आपको Punch Hole Display के साथ 1200 निट्स मिलने वाला है। इस मोबाइल की स्पीड को स्मूथ करने के लिए इसमें आप को 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। Honor 90 GT Launch Date in India
Honor 90 GT Processor
इस फ़ोन में आप को धाकड़ प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का उपयोग किया गया है। ये प्रोसेसर अपडेटेड प्रोसेसर है और इसकी स्पीड बहुत जबरदस्त है। इस तरह के प्रोसेसर अधिकतर गेमिंग फ़ोन में यूज़ किये जाते है। Honor 90 GT Launch Date in India
Honor 90 GT Battery & Charger
इस फ़ोन को और जबरदस्त बनाने के लिए इस फ़ोन जबरदस्त और धाकड़ फ़ोन में 5000 mAh बैटरी को इनबिल्ड किया गया है। इस जबरदस्त धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 100W का Fast Charger दिया गया है। इस फ़ोन में आपको USB Type C Cable देखने को भी मिलेगी। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये फ़ोन को फुल चार्ज यानी 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 35 से 40 मिनट का समय लगता है। ये फ़ोन फुल चार्ज होने के बाद 10 से 11 घंटे लगातार यूज़ किया जा सकता है। Honor 90 GT Launch Date in India
Honor 90 GT Specification
अब बात करते है इस जबरदस्त धाकड़ फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में, इस फ़ोन की पूरी जानकारी निचे दी गई है।
Features | Specification |
Model | Honor 90 GT |
RAM | 12 GB |
Internal Storgar | 256 GB, 512GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Battery | 5000 mAh |
Fingerprint | Yes |
Facelock | Yes |
यह भी पढ़े :
- Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: 12GB RAM के साथ हो रहा है लांच
- Huawei Mate 60 RS Ultimate ये फ़ोन iPhone देगा टक्कर, देंखे फीचर्स
- Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
- Nothing Phone 3 Pricing and Release Date जबरदस्त लुक के साथ होगा यह फ़ोन लांच
- Amazon Laptop Deals: i5 MI Laptop पर मिल रही है 39% की भारी छुट
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment