Honor 90 Pro Launch Date In India: 200 MP वाला हो रहा है फोन लांच, जानिए कीमत
admin
Updated At 11 Jan 2024 at 04:53 PM
राजेश सचदेवा
दिल्ली
Honor 90 Pro Launch Date In India: Honor 90 मोबाइल सीरीज भारत में बहुत जल्द लांच होने वाली है, ये जानकारी दी जा चुकी है। इस मोबाइल फ़ोन में आप के लिए फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और Curv Display Design मिलने वाला है। इस मोबाइल फ़ोन को खास बनाने के लिए इसमें आप के लिए 200 MP का प्राइमरी Camera सेंसर देखने को मिलता है। अगर बात करते है Selfie Lover की तो उसको भी किसी तरह से इग्नौर न करते हुए कंपनी की तरफ से जबरदस्त 50 MP का कैमरा सेंसर मिल रहा है।
अगर आप कोई मोबाइल फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे हो Honor मोबाइल फ़ोन आप के लिए जबरदस्त हो सकता है क्यूंकि Honor की तरफ से अपनी 90 सीरीज को लांच करने जा रही है। इस फ़ोन में आप को जबरदस्त फीचर के साथ 3D Design मिलने वाला है। इस फ़ोन में धांसू कैमरा के साथ इसमें 5000 mAh Power Lithium Polymer Battery को दिया जा रहा है।
Honor 90 Pro Launch Date In India
ये फ़ोन भारतीय Market में 90 Series को जल्द लांच करने जा रही है। इस फ़ोन में बड़ी साइज़ की Display और Powerful Battery पैक को दिया जा रहा है। इस मोबाइल फ़ोन को Indian Market में 21 December 2023 लांच कर सकती है। इस फ़ोन की specification और फीचर की डिटेल आउट हो चुकी है।
हॉनर 90 प्रो का धांसू Camera
सबसे पहले बात करते है इसके जबरदस्त कैमरा की क्यूंकि अक्सर ही Photo Lover किसी भी मोबाइल फ़ोन को खरीदने से पहले कैमरे के बारे में पूरी जानकारी लेते है और फ़ोन का कैमरा जबरदस्त होता है तो खरीदारी करते है इसको लेकर Honor कंपनी ने अपने ग्राहकों को ये तोफ़ा दिया है। इस फ़ोन में आप को 200 MP Primary Camera दिया जा रहा है वो भी Wide एंगल के साथ आ रहा है। इस फ़ोन का Secondary Camera 12 MP Ultra Wide ऐंगल Sensor के साथ आता है और इसका Third Camera 32 MP टेलेफोटो लेंस के साथ आता है। Honor की कंपनी की तरफ से इस मोबाइल फ़ोन को Selfie कैमरे में भी 2 कैमरे दिए गये है जो के Primary Selfie Camera 50 MP और Secondary Camera 2 MP Depth Sensor के साथ आता है।
Honor 90 Pro Display
इस मोबाइल फ़ोन में आप को 6.78 Inch की जबरदस्त बड़ी Display दी गई है, जिसका Resolution 1224 x 2700 Pixel का है। इस मोबाइल फ़ोन में 437 ppi का Pixel Density को दिया है। इस मोबाइल फ़ोन में 1600 Nits Brightness का सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल फ़ोन की डिस्प्ले को जबरदस्त और Attractive बनाने के लिए इसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है।
Honor 90 Pro Battery & Charger
अब बात करते है इसकी बैटरी के बारे में जो कि किसी भी मोबाइल का एहम हिस्सा होता है। Honor कंपनी की तरफ से इस मोबाइल में आप के लिए 5000 mAh की जबरदस्त परफॉरमेंस एक साथ लिथियम Pollymar बैटरी को इन्सर्ट किया गया है और इस जबरदस्त बैटरी को चार्ज करने के लिए 90 W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इस फ़ोन को फुल चार्ज करने में सर 15 का समय लगेगा। इस चार्जर को attach करने के लिए USB Type C Port को दिया गया है।
Honor 90 Pro Specification
Feature | Specification |
Model | 90 Series |
OS | Android 13 Version |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 |
RAM | 12 GB |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.78 Inch |
Fingerprint Sensor | Yes |
Camera | 200 MP, 12MP, 32MP |
Selfie Camera | 50MP, 2MP |
Launching | Expected 21 December 2023 |
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment