होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Honor X8b Launch Date in India ये 108MP कैमरा फ़ोन मचाएगा तहलका

Featured Image

admin

Updated At 08 Jan 2024 at 05:34 PM

Follow us on

Honor X8b Launch Date in India: हॉनर की तरफ से एक बहुत ही जबरदस्त फ़ोन को लांच करने वाला है। ये फ़ोन लांच होते ही Indian Market में तहलका मचा देगा। हॉनर का ये फ़ोन Honor X8 का न्यू वर्शन है। हॉनर कंपनी ने भी इस फ़ोन के बारे में खुलासा कर दिया है। अगर आप भी हॉनर मोबाइल फ़ोन के फैन है यानी आप इस कंपनी के फ़ोन को पसंद करते है तो ये आर्टिकल आप के लिए हो सकता है। अगर आप जबरदस्त कैमरे वाला फ़ोन की तलाश में है तो ये फ़ोन आप के लिए खास हो सकता है क्यूंकि इस फ़ोन में आपको 108 मेगापिक्सेल का धांसू कैमरा देखें को मिलेगा। Honor X8b Launch Date in India

HONOR X8b Camera

HONOR X8b Camera

सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन के कैमरे के बारे में क्यूंकि कंपनी की तरफ से कैमरे को देख ही इस जबरदस्त फ़ोन को तैयार किया है। इस जबरदस्त फ़ोन में आप को धांसू कैमरा देखने को मिलेगा जिसका 108 MP Wide एंगल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। दूसरा कैमरा 5 MP का डेप्थ कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा के साथ 8X Digital Zoom देखने को मिलेगा। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का भी विशेष ध्यान रखते हुए इस फ़ोन फ़ोन में 50 MP का Wide एंगल कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में आपको 1080 पिक्सेल की विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। Honor X8b Launch Date in India

Advertisement Here

हॉनर एक्स 8बी की Display I Honor X8b Launch Date in India

HONOR X8b Display

हॉनर के इस स्मार्ट फ़ोन में आप को बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इस फ़ोन में आपको 6.7 Inch की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलने वाली है जिसका रेजोलुशन 2412x1080 है। इस फ़ोन को जबरदस्त बनाने और इसकी स्पीड व स्मूथ को देखते हुए इस फ़ोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 2000 निट्स का स्क्रीन Brightness भी दिया गया है। Honor X8b Launch Date in India

HONOR X8b Display

HONOR X8b Processor

इस जबरदस्त फ़ोन में आप को snapdragon का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर यूज़ किया गया है। इस प्रोसेसर में आपको 5G का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा। इस फ़ोन में आपको 4G का सपोर्ट मिलने वाला है। Honor X8b Launch Date in India

Advertisement Here
HONOR X8b Battery & Charger
HONOR X8b Charger

अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन में जबरदस्त बैटरी के बारे में, कंपनी की तरफ से 4500 mAh की बैटरी दी गई। इस जबरदस्त फ़ोन के जबरदस्त बैटरी को चार्ज करने के लिए 35 W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है और इसके साथ USB Type C Cable भी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि इस फ़ोन को फुल चार्ज करने के लिए यानी 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने के लिए लगभग 35 से 40 मिनट का समय लग सकता है। ये फ़ोन एक बार चार्ज हो जाये तो ये लगातार 11 से 12 घंटे यूज़ किया जा सकता है। Honor X8b Launch Date in India

https://www.youtube.com/watch?v=v7TYPFl2-vM
HONOR X8b Launch Date in India

हॉनर कंपनी की तरफ से ऑफिसियल जानकारी मिली है कि ये फ़ोन कंपनी की तरफ से नए हॉनर के X8b को इस महीने 22 दिसंबर 2023 को Indian Market में लांच कर दिया जायेगा।

Advertisement Here
HONOR X8b
HONOR X8b Price in India

हॉनर कंपनी की तरफ से इस जबरदस्त फ़ोन के प्राइस के बारे में कोई भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। हालाँकि Technology Expert का मानना है कि ये फ़ोन का प्राइस Indian Market में 14990 लांच कर सकती है।

HONOR X8b Specification

अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में, इस की पूरी जानकारी निचे दी गई।

Advertisement Here
FeaturesSpecifications
Storage128 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 680
Display6.7 Inch
RAM8GB
Battery4500 mAh
FlashlightYes
FingerprintYes
FacelockYes
HONOR X8b Rivals

इस हॉनर के जबरदस्त फ़ोन का मुकाबला Indian Market में रेड्मी, लावा से हो सकता है। Honor X8b Launch Date in India

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment