Huawei Nova 12 Launch Date in India: 60 MP सेल्फी कैमरे के साथ हो रहा लांच

Huawei Nova 12 Launch Date in India: हुआवेई कंपनी का धाकड़ में जबरदस्त मोबाइल Indian Market में जल्द लांच होने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि Huawei की तरफ से China Market में Huawei Nova 12 और Huaweइ Nova 12 अल्ट्रा लॉन्च कर दिए गए हैं। अब कंपनी Indian Market में लॉन्च करने की तैयारी में है। आज इस धाकड़ और जबरदस्त मोबाइल की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने की कोशिश कर रहे है।
Huawei Nova 12 Camera

सबसे पहले बात करते हैं इस धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में क्योंकि कैमरा किसी भी मोबाइल को चार चांद लगाने का सबसे एहम रोल अदा करता है। इस कंपनी की तरफ से आपको तीन कैमरे देखने को मिलते हैं। इस मोबाइल में पहला 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखन को मिलता है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 8 मेगापिक्सल का Telephoto का कैमरा देखने को मिलता है। डे नाइट फोटो लेने के लिए इस धाकड़ फोन में जबरदस्त LED Flash Light भी दी गई है। वही सेल्फी लवर के लिए खुशखबरी लेकर आया है। क्योंकि इस मोबाइल में 60 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि इस मोबाइल को खास बनाता है। इस जबरदस्त धाकड़ सेल्फी कैमरे से आप 4K पर फुल HD विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।

Huawei Nova 12 Launch Date in India
हुआवेई कंपनी का यह जबरदस्त धाकड़ फोन Nova 12 Indian Market में कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार यह फोन फरवरी 2024 में Indian Market में लॉन्च हो सकता है।
Huawei Nova 12 Display

अब बात करते है इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में, इस धाकड़ मोबाइल में आपको 6.7 Inch की बड़ी डिस्प्ले OLED Display Screen देखने को मिलती है। इसका रेजोल्यूशन साइज 1080x2412 पिक्सल है। अगर बात करें इसके पिक्सल डेंसिटी की तो कंपनी की तरफ से 394 PPI का दिया गया है। इस जबरदस्त धाकड़ फोन की स्पीड को बढ़ाने और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। कंपनी की तरफ से Bezel Less और पंच हॉल डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
Huawei Nova 12 Processor
हुआवेई की कंपनी की तरफ से इस जबरदस्त धाकड़ फोन को और जबरदस्त बनाने के लिए इस फोन में धाकड़ प्रोसेसर को यूज़ किया जा रहा है। इस फोन में HiSilicon Kirin 820 5G पावरफुल प्रोसेसर को यूज़ किया गया है। यह प्रोसेसर एक China Processor है। जो कि चीन में बहुत फेमस और पावरफुल प्रोसेसर की गिनती में आता है। यह धाकड़ प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है
Huawei Nova 12 Battery & Charger

हुआवेई के आने वाले इस जबरदस्त धाकड़ NOVA 12 में आपको 4800 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। इस जबरदस्त धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 100 W का फास्ट चार्ज भी दिया जा रहा है। इसके साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट केवल भी देखने को मिलती है। कंपनी दावा करती है कि इस बैटरी को फुल चार्ज करने पर यानि 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 30 से 35 मिनट का समय लग सकता है। इस मोबाइल की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 11 से 12 घंटे लगातार यूजर यूज़ कर सकते हैं।
Huawei Nova 12 Price in India
हुआवेई का जबरदस्त धाकड़ फोन Nova 12 की कीमत Indian Market में क्या होगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार यह धाकड़ मोबाइल Indian Market में 32,990 रूपए में लॉन्च हो सकता है। जो कि बजट के हिसाब से जबरदस्त मोबाइल हो सकता है।
Huawei Nova 12 Specification
Features | Specifications |
Storage | 128 GB |
Processor | HiSilicon Kirin |
Display | 6.7 Inch |
Battery | 4800 mAh |
Charger | 100 W |
RAM | 8GB |
Refresh Rate | 120 Hz |
Flash Light | Yes |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
Huawei Nova 12 Rivals
अगर बात करें Huawei नोवा 12 का मुकाबला Indian Market में Vivo x100 प्रो और Honor x9b के साथ हो सकता है यह दोनों ही धाकड़ प्रोसेसर के साथ और जबरदस्त कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। कीमत भी इन दोनों मोबाइल की लगभग एक समान कहीं जा रही है।
यह भी पढ़े :
Advertisement

जरूर पढ़ें

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली
Advertisement