होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

Indian Premier League (IPL) : पीसीए स्टेडियम मोहाली में चल रही है लूट, आईपीएल के मैच दौरान लूटे जा रहे हैं दर्शक

Featured Image

admin

Updated At 16 Apr 2023 at 10:58 PM

Follow us on

-- Indian Premier League (IPL) के मैचों में आसमान को छू रहे हैं खाने पीने के सामान के रेट

-- मात्र 20 रुपये में मिलने वाली पानी की बोतल के लिए जा रहे हैं 100 रुपये

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
आईएस बिंद्रा पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में Indian Premier League (IPL) के दौरान जमकर लूट चल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने आने वाले पंजाबी को ना सिर्फ जमकर लूटा जा रहा है बल्कि उनकी तरफ से विरोध करने पर उनसे बदतमीजी तक की जा रही है। पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में चल रहे Indian Premier League (IPL) के मैच के दौरान हर खाने पीने वाली चीज के रेट आसमान को छू रहे हैं। हालात इस कदर बद से बदतर है कि गर्मी के मौसम में पानी की बोतल के लिए ही पंजाबियों को तरसाया जा रहा है। जो पानी की बोतल ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये में बेची जा सकती है उस पानी की बोतल को 100 रुपये में बेचा जा रहा है।

पानी की बोतल के 5 गुना दाम लेने पर अगर कोई विरोध कर रहा है तो उन्हें ना सिर्फ पानी देने से इनकार किया जा रहा है बल्कि उनसे बदतमीजी तक की जा रही है। पीसीए क्रिकेट स्टेडियम के इन हालात को लेकर किसी तरफ का कोई शिकायत बॉक्स या अधिकारी भी वहां पर मौजूद नहीं है l जिससे मैच देखने वाले लोग अपनी लूट की शिकायत तक कर सके। यह बात सिर्फ पानी की बोतल तक ही सीमित नहीं है बल्कि कोल्ड ड्रिंक से लेकर पिज़्ज़ा बर्गर या फिर कुलचे छोले से लेकर अन्य खाने-पीने के सामान तक पर लूट मचाई हुई है। 

Advertisement Here

सुरक्षा के नाम पर नहीं लेकर जाने दिया जाता पानी

पीसीएल क्रिकेट स्टेडियम में Indian Premier League (IPL) देखने के लिए आने वाले लोगो को स्टेडियम के बाहर लगे सुरक्षा कर्मचारी पानी की बोतल अंदर यह कहते हुए लेकर नहीं जाने देते कि यह मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है जबकि क्रिकेट स्टेडियम में महंगे रेट पर पानी की बोतल सप्लाई की जा रही है l अगर मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है तो क्रिकेट स्टेडियम के अंदर महंगे रेट पर पानी की बोतल कैसे सप्लाई हो रही है l असल में यह सारा मामला लूट से जुड़ा हुआ है। मैच देखने के लिए आने वाले लोग अपने साथ अगर पानी की बोतल बाहर से लेकर लगे तो अंदर होने वाली उनकी 5-5 गुना चल रही लूट बंद हो जाएगी और इस लूट को करने वाले ठेकेदारों की कमाई भी बंद हो जाएगी l

जिसके चलते आम लोगों को पानी तक नहीं लेकर जाने दिया जाता है, जिस कारण लोगो को मजबूरन महिंगे भाव में पानी की बोतल खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है l

Advertisement Here

कोल्ड ड्रिंक के 100 रुपये तो पिज़्ज़ा 200 रुपये में

क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने वाले लोगों से कोल्ड ड्रिंक के छोटे से गिलास पर 100 रूपये लिए जा रहे हैं जबकि पिज़्ज़ा अगर कोई खरीदता है तो उससे 200 से 250 रूपये लिए जा रहे हैं l हैरानी की बात है कि जो पिज़्ज़ा स्टेडियम से बाहर मार्केट में मात्र 90 रूपये में मिल जाता है l उसी पिज़्ज़ा को क्रिकेट स्टेडियम में 200 रूपये से 250 रूपये में बेचा जा रहा है l जबकि कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने वाले ठेकेदार क्रिकेट स्टेडियम में मात्र 70 में मिलने वाली 2 लीटर की बोतल को खोल कर 10-10 भागों (गिलास ) में बांटते हुए 100-100 रुपये के हिसाब से 1000 में बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक भी ठेकेदार की तरफ से एक नई कंपनी की सप्लाई की जा रही है l जिसकी अभी मार्केट वैल्यू भी कोई ज्यादा नहीं है। 

70 में कुल्चा 100-150 रुपये में राजमा चावल

क्रिकेट स्टेडियम में अगर कोई भूख लगने पर कुल्चा-चन्ना खाना चाहता है तो उसे मार्केट में मिलने वाले 20 रूपये के कुलचे के बदले क्रिकेट स्टेडियम में 70 रूपये देने होंगे l इसके साथ ही अगर कोई फास्ट फूड की आइटम को छोड़ते हुए राजमा चावल खाने की सोच रहा है तो उसे मार्केट में 50 रूपये में मिलने वाले राजमा चावल के लिए 100 रूपये से लेकर 150 रूपये तक देने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही चिप्स के पैकेट भी काफी ज्यादा महंगे बेचे जा रहे हैं, जो कि कई कई गुनना रेट में बेचे जा रहे है l

Advertisement Here

यह भी पढ़े : चन्नी गरीब तो ‘गरीब का बेटा’ कनाडा में कैसे रह सकता है 10 महीने ?

ठंडा बर्गर 100 रुपये तो सैंडविच 250 रुपये में

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में अगर कोई बर्गर खाना चाहता है तो उसे काफी पहले समय से बना हुआ ठंडा बर्गर 100 रूपये में दिया जा रहा है, यह बर्गर सप्लाई करने वाली कम्पनी ही स्टेडियम के बाहर इसी बर्गर को मात्र 30 रूपये से लेकर 40 रूपये में बेच रही है जबकि स्टेडियम में पहुंचते ही इस बर्गर को 2 गुना दाम से ज्यादा में बेचा जा रहा है l यही पर सैंडविच का एक पैकेट जो कि मार्केट में मात्र 40 रूपये में मिल जाता है उसे 200 से 250 रूपये तक दिया जा रहा है। इस तरीके से लाखों रुपए की लूट क्रिकेट स्टेडियम के अंदर खाने पीने के सामान पर अलग-अलग ठेकेदारों के द्वारा की जा रही है।

Advertisement Here
सूंघ कर ही वापस कर दी पानी की बोतल

पिछले दिनों क्रिकेट का मैच देखने गए नवदीप और राजदीप ने बताया कि मैदान में काफी ज्यादा गर्मी होने के चलते सभी लोग पानी की डिमांड कर रहे थे तो ऐसे में जो पिछले मैचों में पानी की बोतल 80 रूपये में मिल जाती थी l जबकि इस बार Indian Premier League (IPL) के मैच में 100 रूपये में दी जा रही थी। उनके साथ बैठे एक परिवार ने अपने बच्चों के लिए जब पानी की बोतल ली तो उनसे 100 रूपये मांगे गए यह सुनकर उन्होंने विरोध किया। जिसके पश्चात उन्हें पानी की बोतल सप्लाई करने वाले की तरफ से देने से इनकार कर दिया गया तो उन्होंने भी पानी की बोतल सूंघ कर वापस कर दिया कि इतनी महंगी पानी की बोतल पी नहीं जा सकती है बल्कि सूंघी ही जा सकती है।

भगवंत मान से गुहार, इस लूट के खिलाफ करें कार्रवाई

आईपीएल का मैच मोहाली में देखने के लिए आने वाले पंजाबियों की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से गुहार लगाई जा रही है कि इस मामले में उन्हें आगे आकर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि जब वह महंगे दामों पर टिकट खरीदकर क्रिकेट स्टेडियम में जा रहे हैं तो कम से कम उन्हें खाने पीने वाली चीजों के रेट तो कम लगने चाहिए। राजदीप और नवदीप ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम में आप मार्केट रेट से थोड़ा बहुत ज्यादा रेट ले रहे हो तो कोई बात नहीं है परंतु इस तरीके से 5-5 गुना ज्यादा रेट लेना नाजायज ही नहीं बल्कि क्रिकेट स्टेडियम फंसे हुए लोगों को लूट का शिकार बनाना है l इस लूट को रोकने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को कार्रवाई करनी चाहिए l

Advertisement Here

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment