Indian Premier League (IPL) : पीसीए स्टेडियम मोहाली में चल रही है लूट, आईपीएल के मैच दौरान लूटे जा रहे हैं दर्शक

-- Indian Premier League (IPL) के मैचों में आसमान को छू रहे हैं खाने पीने के सामान के रेट
-- मात्र 20 रुपये में मिलने वाली पानी की बोतल के लिए जा रहे हैं 100 रुपये
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
आईएस बिंद्रा पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में Indian Premier League (IPL) के दौरान जमकर लूट चल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने आने वाले पंजाबी को ना सिर्फ जमकर लूटा जा रहा है बल्कि उनकी तरफ से विरोध करने पर उनसे बदतमीजी तक की जा रही है। पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में चल रहे Indian Premier League (IPL) के मैच के दौरान हर खाने पीने वाली चीज के रेट आसमान को छू रहे हैं। हालात इस कदर बद से बदतर है कि गर्मी के मौसम में पानी की बोतल के लिए ही पंजाबियों को तरसाया जा रहा है। जो पानी की बोतल ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये में बेची जा सकती है उस पानी की बोतल को 100 रुपये में बेचा जा रहा है।
पानी की बोतल के 5 गुना दाम लेने पर अगर कोई विरोध कर रहा है तो उन्हें ना सिर्फ पानी देने से इनकार किया जा रहा है बल्कि उनसे बदतमीजी तक की जा रही है। पीसीए क्रिकेट स्टेडियम के इन हालात को लेकर किसी तरफ का कोई शिकायत बॉक्स या अधिकारी भी वहां पर मौजूद नहीं है l जिससे मैच देखने वाले लोग अपनी लूट की शिकायत तक कर सके। यह बात सिर्फ पानी की बोतल तक ही सीमित नहीं है बल्कि कोल्ड ड्रिंक से लेकर पिज़्ज़ा बर्गर या फिर कुलचे छोले से लेकर अन्य खाने-पीने के सामान तक पर लूट मचाई हुई है।
सुरक्षा के नाम पर नहीं लेकर जाने दिया जाता पानी
पीसीएल क्रिकेट स्टेडियम में Indian Premier League (IPL) देखने के लिए आने वाले लोगो को स्टेडियम के बाहर लगे सुरक्षा कर्मचारी पानी की बोतल अंदर यह कहते हुए लेकर नहीं जाने देते कि यह मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है जबकि क्रिकेट स्टेडियम में महंगे रेट पर पानी की बोतल सप्लाई की जा रही है l अगर मामला सुरक्षा से जुड़ा हुआ है तो क्रिकेट स्टेडियम के अंदर महंगे रेट पर पानी की बोतल कैसे सप्लाई हो रही है l असल में यह सारा मामला लूट से जुड़ा हुआ है। मैच देखने के लिए आने वाले लोग अपने साथ अगर पानी की बोतल बाहर से लेकर लगे तो अंदर होने वाली उनकी 5-5 गुना चल रही लूट बंद हो जाएगी और इस लूट को करने वाले ठेकेदारों की कमाई भी बंद हो जाएगी l
जिसके चलते आम लोगों को पानी तक नहीं लेकर जाने दिया जाता है, जिस कारण लोगो को मजबूरन महिंगे भाव में पानी की बोतल खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है l
कोल्ड ड्रिंक के 100 रुपये तो पिज़्ज़ा 200 रुपये में
क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने वाले लोगों से कोल्ड ड्रिंक के छोटे से गिलास पर 100 रूपये लिए जा रहे हैं जबकि पिज़्ज़ा अगर कोई खरीदता है तो उससे 200 से 250 रूपये लिए जा रहे हैं l हैरानी की बात है कि जो पिज़्ज़ा स्टेडियम से बाहर मार्केट में मात्र 90 रूपये में मिल जाता है l उसी पिज़्ज़ा को क्रिकेट स्टेडियम में 200 रूपये से 250 रूपये में बेचा जा रहा है l जबकि कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने वाले ठेकेदार क्रिकेट स्टेडियम में मात्र 70 में मिलने वाली 2 लीटर की बोतल को खोल कर 10-10 भागों (गिलास ) में बांटते हुए 100-100 रुपये के हिसाब से 1000 में बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक भी ठेकेदार की तरफ से एक नई कंपनी की सप्लाई की जा रही है l जिसकी अभी मार्केट वैल्यू भी कोई ज्यादा नहीं है।
70 में कुल्चा 100-150 रुपये में राजमा चावल
क्रिकेट स्टेडियम में अगर कोई भूख लगने पर कुल्चा-चन्ना खाना चाहता है तो उसे मार्केट में मिलने वाले 20 रूपये के कुलचे के बदले क्रिकेट स्टेडियम में 70 रूपये देने होंगे l इसके साथ ही अगर कोई फास्ट फूड की आइटम को छोड़ते हुए राजमा चावल खाने की सोच रहा है तो उसे मार्केट में 50 रूपये में मिलने वाले राजमा चावल के लिए 100 रूपये से लेकर 150 रूपये तक देने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही चिप्स के पैकेट भी काफी ज्यादा महंगे बेचे जा रहे हैं, जो कि कई कई गुनना रेट में बेचे जा रहे है l
यह भी पढ़े : चन्नी गरीब तो ‘गरीब का बेटा’ कनाडा में कैसे रह सकता है 10 महीने ?
ठंडा बर्गर 100 रुपये तो सैंडविच 250 रुपये में
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में अगर कोई बर्गर खाना चाहता है तो उसे काफी पहले समय से बना हुआ ठंडा बर्गर 100 रूपये में दिया जा रहा है, यह बर्गर सप्लाई करने वाली कम्पनी ही स्टेडियम के बाहर इसी बर्गर को मात्र 30 रूपये से लेकर 40 रूपये में बेच रही है जबकि स्टेडियम में पहुंचते ही इस बर्गर को 2 गुना दाम से ज्यादा में बेचा जा रहा है l यही पर सैंडविच का एक पैकेट जो कि मार्केट में मात्र 40 रूपये में मिल जाता है उसे 200 से 250 रूपये तक दिया जा रहा है। इस तरीके से लाखों रुपए की लूट क्रिकेट स्टेडियम के अंदर खाने पीने के सामान पर अलग-अलग ठेकेदारों के द्वारा की जा रही है।
सूंघ कर ही वापस कर दी पानी की बोतल
पिछले दिनों क्रिकेट का मैच देखने गए नवदीप और राजदीप ने बताया कि मैदान में काफी ज्यादा गर्मी होने के चलते सभी लोग पानी की डिमांड कर रहे थे तो ऐसे में जो पिछले मैचों में पानी की बोतल 80 रूपये में मिल जाती थी l जबकि इस बार Indian Premier League (IPL) के मैच में 100 रूपये में दी जा रही थी। उनके साथ बैठे एक परिवार ने अपने बच्चों के लिए जब पानी की बोतल ली तो उनसे 100 रूपये मांगे गए यह सुनकर उन्होंने विरोध किया। जिसके पश्चात उन्हें पानी की बोतल सप्लाई करने वाले की तरफ से देने से इनकार कर दिया गया तो उन्होंने भी पानी की बोतल सूंघ कर वापस कर दिया कि इतनी महंगी पानी की बोतल पी नहीं जा सकती है बल्कि सूंघी ही जा सकती है।
भगवंत मान से गुहार, इस लूट के खिलाफ करें कार्रवाई

आईपीएल का मैच मोहाली में देखने के लिए आने वाले पंजाबियों की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से गुहार लगाई जा रही है कि इस मामले में उन्हें आगे आकर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि जब वह महंगे दामों पर टिकट खरीदकर क्रिकेट स्टेडियम में जा रहे हैं तो कम से कम उन्हें खाने पीने वाली चीजों के रेट तो कम लगने चाहिए। राजदीप और नवदीप ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम में आप मार्केट रेट से थोड़ा बहुत ज्यादा रेट ले रहे हो तो कोई बात नहीं है परंतु इस तरीके से 5-5 गुना ज्यादा रेट लेना नाजायज ही नहीं बल्कि क्रिकेट स्टेडियम फंसे हुए लोगों को लूट का शिकार बनाना है l इस लूट को रोकने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को कार्रवाई करनी चाहिए l
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisement

जरूर पढ़ें

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया
Advertisement