Infinix Hot 30i: 8GB रैम वाला धाकड़ फोन मिलेगा 7449 रुपए में
admin
Updated At 07 Jan 2024 at 06:15 PM
Infinix Hot 30i: इंफिनिक्स हॉट पर धाकड़ ऑफर चल रही है, जहां पर 2023 साल का अंत हो रहा है वही पर बड़ी से बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर दे रहे हैं। इस महा ऑफर के चलते हुए इंफिनिक्स कंपनी की तरफ से अपने जबरदस्त स्मार्टफोन पर धाकड़ ऑफर दे रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए फोन लेना चाहते हैं या गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह ऑफर आपके लिए खास हो सकती है। इस फोन के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
Infinix Hot 30i Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त फोन की जबरदस्त कैमरे के बारे में, इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। और वही 0.08 मेगापिक्सल का Depth कैमरा भी देखने को मिलता है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इस फोन में आपको 2 LED Flash Light देखने को मिलती है। अगर बात करें इसके सेल्फी कैमरे के बारे में तो इस जबरदस्त मोबाइल में आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए सेल्फी कैमरे पर 2 LED Flash Light भी दी गई है।
इन्फिनिक्स हॉट 30आई Flipkart Offer
इंफिनिक्स कंपनी की तरफ से इस धाकड़ फोन का प्राइस 8,299 रूपए रखा गया है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे धाकड़ ऑफर पर आपको लगभग 30 प्रतिशत तक भी छूट मिल सकती है। अगर आपके पास SBI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो उस पर इस मोबाइल की खरीदारी करते हैं। तो अलग से आपको 850 रुपए का मौके पर ही डिस्काउंट कर दिया जाएगा। यानी यह फोन आपको 7,449 रुपए में पड़ेगा।
Infinix Hot 30i Display
इंफिनिक्स का यह जबरदस्त धाकड़ फोन सस्ता होने के बावजूद भी इस धाकड़ मोबाइल पर आपके लिए बड़ी डिस्प्ले दे रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको 6.6 Inch की बड़ी डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिलती है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 267 PPI है। इस जबरदस्त मोबाइल को फास्ट और स्मूथ बनाने के लिए इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो की बहुत ही जबरदस्त कहा जा सकता है। इसमें आपको Bezel Less और वाटर नाच की डिस्प्ले भी दी गई है।
Infinix Hot 30i Processor
अब बात करते हैं इस जबरदस्त मोबाइल के प्रोसेसर के बारे में, इस मोबाइल में आपको मीडियाटेक कंपनी का हेलिओ G37 प्रोसेसर देखने को मिलता हैं। जो कि बजट के हिसाब से बहुत ही अच्छा और जबरदस्त प्रोसेसर कहा जा सकता है। हालांकि यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है।
Infinix Hot 30i Battery & Charger
इस जबरदस्त मोबाइल को धाकड़ बनाने के लिए इस कंपनी की तरफ से 5000 mAh की बैटरी इनबिल्ड की गई है। इस धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 18 W का नार्मल चार्जर भी दिया गया है। इस चार्जर के साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी दी गई है। इस धाकड़ बैटरी को फुल चार्ज करने पर यानि 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए सिर्फ 1 घंटे से लेकर 1 घंटा 20 मिनट तक समय लग सकता है। यह मोबाइल फुल चार्ज होने पर 11 से 12 घंटे लगातार इसको यूज़ किया जा सकता है।
Infinix Hot 30i Specification
Features | Specification |
Storage | 128 GB |
Processor | MediaTek Helio G37 |
Display | 6.6 Inch |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 18W |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
Flash Light | Dual LED Flash Light |
Infinix Hot 30i Rivals
इंफिनिक्स कंपनी का जबरदस्त धाकड़ फोन का मुकाबला Indian Market में रेडमी 12C, पोको C65 से हो सकता है। यह दोनों फोन इसी बजट के आसपास Indian Market में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment