iPhone 16 Pro Release Date: खतरनाक लुक के साथ पेश होगा ये फ़ोन, जाने पूरी जानकारी
admin
Updated At 07 Jan 2024 at 05:56 PM
iPhone 16 Pro Release Date: आईफोन को यूज़ करने वालों के लिए कंपनी की तरफ से नए साल का तोहफा देने जा रही है। एप्पल कंपनी अपने नए जबरदस्त लुक वाले आईफोन 16 प्रो को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। आईफोन 15 सीरीज का अभी तक ग्राहकों का क्रेज खत्म नहीं हुआ और एप्पल की तरफ से नया धाकड़ स्मार्टफोन आईफोन 16 प्रो की जानकारी शेयर कर दी गई है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही यह iPhone 16 सीरीज मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी। एप्पल कंपनी फोन के मामले में पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। आज इस आर्टिकल में हम इस जबरदस्त धाकड़ iPhone 16 सीरीज के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
iPhone 16 Pro Camera
सबसे पहले बात करते हैं आईफोन 16 प्रो के कैमरे के बारे में, क्योंकि अगर आपके पास आईफोन है तो कैमरा अच्छा ही होगा। आईफोन 16 प्रो में आपको तीन कमरे देखने को मिल सकते हैं पहले 48 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर को भी खुश करते हुए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। आईफोन कंपनी की तरफ से कैमरा हमेशा प्रीमियम क्वालिटी का ही होता है जो की बहुत ही पॉपुलर है।
आईफोन 16 प्रो Display
एप्पल कंपनी की तरफ से इस फोन में आपको बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। इस आईफोन 16 प्रो में 6.12 Inch की बड़ी डिस्प्ले जो की सुपर रेटिना एसडीआर OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का रेजोल्यूशन 1200x2666 पिक्सल का है और इसमें पिक्सल डेंसिटी 460 PPI दी गई है। इस फोन की स्पीड को बढ़ाने और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।
iPhone 16 Pro Processor
एप्पल कंपनी की तरफ से आईफोन 16 प्रो में प्रोसेसर भी धाकड़ लेवल का यूज़ किया जा सकता है। एप्पल कंपनी की तरफ से धाकड़ प्रोसेसर एप्पल बायोनिक ए18 प्रो के साथ जोड़ा जा सकता है। जो की एप्पल कंपनी का खुद का प्रोसेसर है। और लेटेस्ट प्रोसेसर भी कहा जा सकता है। इस प्रोसेसर की स्पीड भी बहुत धाकड़ लेवल की देखने को मिल सकती है।
iPhone 16 Pro Battery & Charger
एप्पल की कंपनी की तरफ से इस आईफोन 16 प्रो में आपको बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इस फोन में आपको 3334 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। इस जबरदस्त धाकड़ बैटरी को चार्ज करने के लिए 15 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। कंपनी की तरफ से चार्जर के साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी दी जा रही है। इस फोन को फुल चार्ज करने पर यानि 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 30 से 35 मिनट का समय लग सकता है। यह मोबाइल की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक यूजर इसको लगातार यूज़ कर सकते हैं।
iPhone 16 Pro Release Date
एप्पल जबरदस्त धाकड़ iPhone 16 Pro मार्केट में कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी यूजर के साथ शेयर नहीं की गई है। हालांकि कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट और सोशल मीडिया के अनुसार यह फोन सितंबर 2024 तक लॉन्च हो सकता है।
Battery of early stage iPhone 16 Pro Proto
— Kosutami (@KosutamiSan) November 20, 2023
Features glossy metal shell, 3355mAh Capacity(13.02Wh), LCV 4.48V(Limited Charge Voltage)
Current stage prototype has changed some design: from glossy surface to frosted metal shell, and with a redesigned connector#Apple #appleinternal pic.twitter.com/QvguZ7CrtL
iPhone 16 Pro Price in India
अब बात करते है इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल की कीमत के बारे में, एप्पल कंपनी का यह फोन आईफोन 16 प्रो के प्राइस का खुलासा कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट के मुताबिक यह फोन Indian Market में लगभग 1,38,000 में लॉन्च हो सकता है।
iPhone 16 Pro Specification
Features | Specification |
Storage | 128GB |
Processor | Apple Bionic A18 Pro |
Battery | 3334 mAh |
Display | 6.12 Inch |
RAM | 8GB |
Flash Light | LED |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
iPhone 16 Pro Rivals
एप्पल के इस जबरदस्त धाकड़ आईफोन 16 प्रो का मुकाबला Indian Market में लॉन्च होते ही सैमसंग गैलेक्सी S23 और S24 के साथ हो सकता है।
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment