IPL 2023 Schedule हुआ जारी, गुजरात और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला, 28 मई को फाइनल
admin
Updated At 17 Feb 2023 at 11:48 PM
आईपीएल के इस सीजन का schedule हुआ शुक्रवार को जारी
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
इंडियन प्रीमियर लीग IPL के अगले सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। शुक्रवार को आईपीएल काउंसिल की तरफ से 16वें सीजन का शेड्यूल IPL 2023 Schedule जारी कर दिया गया है। आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को होगा जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
18 दिन रहेंगे डबल हैडर, होंगे 2-2 मुकाबले
Indian Premier League के इस सीजन में 18 दिन हैडर के नाम रहेंगे मतलब इन 18 दिन में एक नहीं बल्कि 2-2 मुकाबले होंगें। जिस कारण यह 18 दिन काफी रोचक रहने वाले हैं। पहला मुकाबला दोपहर के बाद 3:30 बजे जबकि दूसरा मुकाबला शाम को 7:30 बजे शुरू होगा।
74 मुकाबलों के लिए खर्च होंगे 58 दिन
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले होने जा रहे हैं और इन 74 मुकाबलों को करवाने के लिए 58 दिन खर्च होंगे हर टीम को 14 मुकाबले खेलने होंगे। जिसमें सात मुकाबलों के लिए उन्हें विपक्षी के घर पर जाना पड़ेगा जबकि साथ मुकाबले उन्हें अपने ही घर के मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment