होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

IRFC Share Price कर सकता है धमाका, इतना मिलेगा रिटर्न

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2024 at 06:19 PM

Follow us on

आने वाले दिनों में Indian Railway Finance Corp Ltd Share करवा सकता है भरपूर कमाई

दी स्टेट हैडलाइंस
मुंबई l
IRFC Share Price का जल्द ही बड़ा धमाका कर सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में इस शेयर में पांच या 7% नहीं बल्कि इससे काफी ज्यादा रिटर्न कुछ ही दिनों में आपकी झोली में आ सकता है। अभी एक ताजा खबर आई है कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 5 लाख 25 हजार करोड रुपए के प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने की तैयारी की जा रही है। इस हरी झंडी मिलने के पश्चात भविष्य में जब रेलवे 5 लाख 25 हजार करोड रुपए का निवेश करते हुए प्रोजेक्ट लगाएगा तो इस प्रोजेक्ट को लेकर जो भी फाइनेंस होगा वह Indian Railway Finance Corp Ltd के जरिए ही होगा जिसका सीधे तौर पर फायदा इस कंपनी व इसके शेयर (IRFC Share Price) को ही मिलने वाला है। 

इसमें बात साफ है कि अगर Indian Railway Finance Corp Ltd ज्यादा लोन देकर इस प्रोजेक्ट को लगाने में मदद करेगी तो उसमें से आने वाली इनकम भी काफी ज्यादा होगी। इसी उम्मीद को लेकर पिछले तीन दिनों से इस IRFC Share Price में काफी ज्यादा तेजी दर्ज की जा रही है और आने वाले सप्ताह में भी इस शहर में काफी ज्यादा तेजी आने की उम्मीद की जा रही है l जिस कारण ही काफी ज्यादा ब्रोकरेज फर्म या फिर ब्रोकर IRFC Share को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। 

Advertisement Here

IRFC share price target 2025 तक हो जायेगा 150 रूपये

IRFC share price today शुक्रवार को 71.90 रूपये पर बंद हुआ है और आने वाले दिनों में इसका 82 तक का पहला टारगेट दिया जा रहा है तो IRFC share price target 2025 लगभग 150 तक का दिया जा रहा है l जिस से साफ है कि अगले 2 सालो से यह शेयर लगभग दो गुना रिटर्न देने जा रहा है l

यह खबर भी पढ़े :

Advertisement Here

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।


Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment