होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Royal Enfield Classic 350 लेना हुआ आसान, कुछ पैसो में होगा आपका

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2024 at 02:04 AM

दी स्टेट हैडलाइंस
मुंबई l
Royal Enfield Classic 350 दीपावली के मौके पर कंपनी की तरफ से भारी ऑफर्स और अडवांस फीचर्स के साथ हुआ लांच, Royal Enfield Classic 350 पिछले 11 सालों से अधिक समय से जिस बाइक की दुनिया में अपनी पकड़ बनाई हुई है और सबसे अधिक बिक्री होती है। Royal Enfield एक ऐसी बाइक है जिसको हर उम्र के लोग पसंद करते है और ये बेहद प्यारी भी है। Royal Enfield Classic 350 को नई लुक देकर मार्किट में उतारा गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक अपने शानदार लुक और पावरफुल इंजन से मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा है। Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350

Festival Session शुरू हो गया है इस अवसर पर हर कंपनी आफर देती है औत Royal Enfield ने भी दीपावली के शुभ त्यौहार के मौके पर इसको आसान किस्तों के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी ने इस दिवाली में सबसे कम डाउन पेमेंट ऑफर की शुरुयात की है। आज इस लेख के माध्यम से आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक में मिलने वाले सबसे कम डाउन पेमेंट के बारे में बताने वाले हैं और इसकी Specifications, Design, Features, Suspension and Brakes और Engine के बारे में भी जानकारी देंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=W448nXMUrs8

Royal Enfield Classic 350 Specifications

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक ऐसी स्टाइलिश क्रूजर मोटरसाइकिल है जिस को सडक पर चलते देख लोगो का ध्यान अपनी और खिंच लेती है। यह मोटरसाइकिल 6 वेरिएंट और 15 Color के साथ मार्किट में उपलब्ध है। इसमें 349 सीसी BS6 इंजन का मोटर लगा हुआ है। और इस गाड़ी का कुल वजन 195 किलोग्राम है इसके साथ आपको ड्रम और डिस दोनों ब्रेकिंग की सुविधा मिलती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। Royal Enfield Classic 350

यह खबर भी पढ़े :

रॉयल एनफिल्ड क्लासिक350 Down Payment

रॉयल एनफील्ड क्लासिक की लगभग कीमत 2.20 लाख रुपए से शुरू होती है। आप इस Festival Session में 10,999 रुपए की सबसे कम डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं।‌ इसमें आपकी ईएमआई 7,204 प्रति महीने की बनती है। जिसे 3 साल के कार्यकाल तक 8% की ब्याज दर से हर महीने ईएमआई के तौर पर देकर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अपने घर ले जा सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Design Royal Enfield Classic 350 

वैसे तो हर कंपनी नए नए लुक में मोटर व्हीकल और कार लेकर आती है और उसी तर्ज पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी बहुत ही अच्छे और धसु स्टाइलिश में  दिखने वाली डिजाईन लौंच की गई है। नई लुक में दिखने वाली रॉयल एनफील्ड ने कुछ लुक जैसे की गोल हेडलाइट, रियर व्यू मिरर, कार्वी फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल सैडल और साइड स्लम एग्जास्ट जैसे स्टाइलिंग जैसी शामिल किया गया है। ये पहले डिजाईन से अधिक attractive बनाया गया है, जिस से लोगो को खूब पसंद भी आएगी।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 Engine

रॉयल एनफील्ड क्लासिक Engine को अलग रुख देने के लिए एयर/ऑयल-कूल्ड 350 सीसी जैसे पावरफुल मोटर का उपयोग किया गया है। जिसे कंपनी के J प्लेटफार्म पर तैयार किया जाता है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर 20.2bhp की पावर और 27nm की पिक टॉक जनरेट करती है। 

Suspension and Brakes

अब बात होती है Suspension and Brakes में सामने 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक अवशोषक द्वारा नियंत्रित किया गया है। इसमें आपको Redditch वेरिएंट में सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। इसमें आप को डिस्क ब्रेक जो की दोनों दोनों पहियों पर डुएल चैनल ABS के साथ सुरक्षा जाल को शामिल किया गया है। 

Royal Enfield
Features

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कई फीचर्स है जिस को बदला गया है। इसके साथ आपको एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। इसमें टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर, घड़ी, नेवीगेशन सिस्टम और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी दी गई है। 

Mileage

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की धासु परफॉरमेंस के चलते इसमें अच्छी माइलेज भी मिल जाती है। इसके 1 लीटर पर 32 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले बाजार में Honda H’ness CB350 और Jawa 42 Bobbar से की जा रही है। अब देखने को मिलेगा की ग्राहक किस को कौनसी बाइक लेना पसंद करता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

सख्ती : अब पंजाब में हॉस्पिटल खुलेंगे 8:30 बजे

Featured Image

Transfer : IAS और पीसीएस अधिकारियों के तबादले

Featured Image

One-Time Settlement Scheme : 31 दिसंबर 2025 तक डिफॉल्टरों को दंड ब्याज में 100% छूट

Featured Image

Prevention of Corruption Act : विजिलेंस ब्यूरो ने एएसआई को 3500 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Featured Image

Yudh Nashian Virudh : नाबालिग सहित चार नशा तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन बरामद

Featured Image

Drug Lord Shawn Bhinder : अंतरराष्ट्रीय नार्कोटिक्स सिंडिकेट का मुख्य सरगना, कोकीन की करता था तस्करी

Featured Image

War Against Drugs : अवैध रूप से निर्मित ढांचे को पुलिस के सहयोग गिराया

Featured Image

Welfare of Destitute Children : बेसहारा बच्चों को राज्य सरकार द्वारा 367.59 करोड़ की वित्तीय सहायता

Featured Image

Welfare of Widows and Destitute Women : जनवरी 2025 तक 1042.63 करोड़ रुपये की वित्तीय दी सहायता

Featured Image

Sunanda Sharma Case : दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई; चेयरपर्सन

Advertisement