PSPCL : पीएसपीसीएल के जेई को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़, 20 मार्च, 2025:
Punjab Vigilance Bureau ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में Punjab State Power Corporation Limited (PSPCL) के सब-डिवीजन कार्यालय में तैनात Junior Engineer (JE) जरनैल सिंह को 10,000 रुपये की Bribe लेते हुए red-handed Arrest किया है।
आज यहां यह खुलासा करते हुए विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला फरीदकोट के कोठे चहल सिंह के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उपरोक्त जेई ने उसके ट्यूबवेल कनेक्शन को बदलने और उसके परिचित के घर में घरेलू बिजली मीटर लगाने के बदले 20,000 रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर उक्त जेई ने दो किश्तों में रिश्वत की रकम लेने पर सहमति जताई थी।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की पुष्टि के बाद, फिरोजपुर रेंज की एक विजीलेंस टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में उक्त जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। जेई को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस केस की आगे की जांच जारी है।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Resignation : AG भेजा अपना इस्तीफा, यह है कारण

स्पीकर की सख्ती : मेरे हाथ मे होता तो मार्शल भेज लाता सदन में

Punjab Budget 2025 : बागवानी विभाग के लिए 137 करोड़ रुपए आवंटित

Budget Session : पंजाब ने कृषि के लिए 14,524 करोड़ रुपये आवंटित

Mukh Mantri Sarbat Sehat Bima Yojna : बजट में बीमा कवर को किया दोगुणा, हर पंजाबी को किया जाएगा कवर

Big News : पंजाब के हर नागरिक को मिलेगा 10 लाख का यह फायदा

Corruption : 8000 की रिश्वत लेता ASI Vigilance Bureau द्वारा काबू

Punjab Legislative Assembly : डिप्टी स्पीकर द्वारा अनुदान मांगों को स्वीकृत करने की सिफारिश

Vigilance Bureau : 20,000 रिश्वत मांगने के आरोप में ऑडिट इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Convocation : लड़कियों के सरकारी कॉलेज के वार्षिक दीक्षांत समारोह में CM ने लिया हिस्सा
Advertisement