Maidaan Movie Review: अजय देवगन स्टारर फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
admin
Updated At 11 Apr 2024 at 08:32 PM
Maidaan Movie Review: स्पोर्ट्स खेलने और उससे जुड़ी फिल्मों को देखने का शौक तो लोगों को पुराने समय से ही रहा है। ऐसे ही एक फिल्म हाल ही में 11 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर रिलीज हुई है। जिसका नाम है मैदान। इसमें अजय देवगन ने लीड रोल में काम किया है। जिसमें उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम की कहानी को दर्शाया है कि कैसे उन्होंने लोगों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया। इस फिल्म को सिनेमा घर तक आने में काफी साल लग गए। इसको रिलीज करने की बातचीत 2019 से चल रही थी, परंतु Covid-19 के चलते इस फिल्म की रिलीज में देरी आते हुए यह अब 2024 में रिलीज हुई है।
उस समय से ही लोग इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा और बोनी कपूर ने किया है। यह कहानी पूरी की पूरी फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम के इर्द-गिर घूमती है, जो की फुटबॉल के मैदान में तिरंगे को लहराने का मन पक्का कर लेता है और उसका फुटबॉल खेलने का दीवानापन लोगों में इस खेल के प्रति काफी जागरुकता ले आता है। यह फिल्म एक प्रकार से सैयद अब्दुल रहीम को ईदी के रूप में दी गई है।
Maidaan Movie Review: इस फिल्म को फैन ने 5 में से 5 स्टार दिए
इसके अतिरिक्त अजय देवगन की देशभक्ति वाली फ़िल्में और इतने इंटेंसिव किरदार देखने के बाद निर्देशक ने भी अजय देवगन को इस मैदान मूवी के लिए अपनी पहली पसंद रखा। जब यह फिल्म सिनेमा घर में 11 अप्रैल को रिलीज हुई तब से ही हर अजय देवगन का प्रशंसक सिनेमा घरों से खुशी की फुहार लगाते निकल रहा है, क्योंकि फिल्म देखने के बाद उनका कहना है कि अजय देवगन की एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन और स्टोरी टेलिंग बहुत ही लाजवाब है।
फिल्म इंटरवल के पहले 1 घंटे की और उसके बाद 2 घंटे की है। इस फिल्म के डायरेक्टर ने बहुत ही तलाश कर सभी कलाकार रखे हैं, ताकि वह 11 खिलाड़ियों की टीम को बना सके। फिल्म मैदान में ए आर रहमान और मनोज मुंतशिर के गीतों ने और भी ज्यादा चांद लगा दिए हैं। यह फिल्म हर पक्ष से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाली है। इसलिए लोग इसे देखने के बाद 5 में से 5 स्टार दे रहे हैं और यह पूरी ही पैसा वसूल फ़िल्म है। फिल्म सिनेमैटिक दृश्यों के दर पर बहुत ज्यादा उम्दा है। जिस कारण से इसे थिएटर में देखना और भी ज्यादा रोमांचक हो सकता है।
यह भी पढ़े :
- इन पत्तों के चबाने से कब्ज जैसी समस्या होगी ठीक
- Papaya Side Effects in Hindi: भूल कर भी पपीते का सेवन न करें यह लोग
- शरीर के लिए अमृत का काम करता है करेले का जूस
- Sitting Job Side Effects: जानलेवा हो सकता है घंटे कुर्सी पर बैठ काम करना
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment