होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

आज भिड़ेंगे हरियाणा व पंजाब के विधायक, जंग का मैदान भी तय

Featured Image

admin

Updated At 15 Apr 2023 at 01:39 PM

Follow us on

-- अनेकों मुद्दों पर हमेशा ही विरोधी रहे है haryana और Punjab Vidhan sabha

दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब (Punjab Vidhan sabha) व हरियाणा के विधायक आज भिड़ने जा रहे हैं। दोनों राज्यों के विधायकों के लिए जंग का मैदान भी तय कर दिया गया है। कई मुद्दों पर हरियाणा व पंजाब हमेशा ही एक दूसरे के विरोधी रहे हैं l अब इन दोनों विरोधियों में आज जंग भ होने जा रही है और दोनों राज्यों के विधायक एक दूसरे के सामने खड़े होते हुए एक दूसरे को हराने की जमकर कोशिश करेंगे। दोनों राज्यों के विधायकों के बीच आज क्रिकेट का मैच होने जा रहा है और यह मैच चंडीगढ़ के 16 सेक्टर में होगा जहां पर हरियाणा व पंजाब (Punjab Vidhan sabha) के स्पीकर की क्रिकेट टीम अपने विधायकों के साथ उतरेगी। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि हिमाचल विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशिष्ट अतिथि होंगे।

यह भी पढ़े :- चन्नी गरीब तो ‘गरीब का बेटा’ कनाडा में कैसे रह सकता है 10 महीने ?

Advertisement Here

जानकारी अनुसार यूटी चंडीगढ़ की तरफ से गली क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इस गली क्रिकेट में चंडीगढ़ के नौजवानों के साथ-साथ बड़ी संस्थाओं के भी आपस में मैच करवाए जा रहे हैं ऐसे में अब आज शाम को हरियाणा व पंजाब विधानसभा के विधायकों के बीच में क्रिकेट मैच होने जा रहा है।

आज शाम को 16 सेक्टर के क्रिकेट स्टेडियम में 5:30 बजे शुरू होगा मैच

इस क्रिकेट मैच में हरियाणा व पंजाब (Punjab Vidhan sabha) के स्पीकर की अलग-अलग टीम बनाई गई है। इन दोनों टीमों का मैच आज शाम को 16 सेक्टर के क्रिकेट स्टेडियम में 5:30 बजे शुरू होगा। दोनों राज्यों के स्पीकर की टीम में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के विधायक शामिल होते हुए अपने राज्य के लिए एकजुट होते हुए दूसरे राज्य की टीम को हराने की कोशिश करें। इस क्रिकेट मैच के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर इंतजाम भी किये गये है l

Advertisement Here

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment