होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Motorola Moto G86 Launch Date In India: ये फ़ोन लांच होते ही मचाएगा तहलका

Featured Image

admin

Updated At 12 Jan 2024 at 04:42 PM

Follow us on

राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Motorola Moto G86 Launch Date In India: Motorola Mobile कंपनी एक ऐसी कंपनी कि जब भी कोई नया फ़ोन लांच करती है तो सभी मोबाइल की सेल बंद होनी शुरू हो जाती है। Motorola मोबाइल अपने फोन के मजबूती और फीचर को लेकर काफी चर्चा में रहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Motorola Mobile अगले साल सितंबर 2024 में अपने नए फ़ोन Motorola Moto G86 लांच करने वाली है। इस धांसू फ़ोन में आपको 50 mega pixel का कैमरा मिल सकता है और इसमें आपको 6.56 inch AMOLED Display मिलने के आसार है। इसके इलावा 13 MP, 2MP का रियर कैमरा होगा। अब बात करते है इसके प्रोसेसर की इसमें आप को Mediatek Dimensity 8200 दिया गया है।

Motorola Moto G86 Camera

सबसे पहले इस मोबाइल के कैमरे के बारे में जानकारी लेते है क्यूंकि हर कोई अपने मोबाइल में सबसे पहले कैमरा को ही प्रेफर देता है। Moto G86 मोबाइल 3 कैमरा के साथ आने वाला है जिसमे 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और इसके इलावा 13 MP और 2 MP का रियर कैमरा सेन्सर को लगाया गया है। इसमें आपको सेल्फी कैमरा 32 MP का फ्रन्ट कैमरा सेन्सर को दिया गया है। कैमरा फीचर्स के रूप में LED फ्लैश लाइट, HDR और पैनारोमा जैसे फीचर्स को डाला गया है।

Advertisement Here
Motorola Moto G86

Motorola Moto G86 Launch Date In India

मोटोरोला अपने नए मोबाइल G86 को अगले साल सितंबर 2024 को लांच कर सकती है, वैसे तो इसकी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिल पाई है। इसमें आप को 4G, 5G और VoLTE सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Motorola Moto G86 Price

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि' Moto का G86 की कीमत 25 हजार के लगभग होगी। इसकी इंटरनल मेमोरी 128 स्टोरेज और 6 GB Ram साथ होगा।

Advertisement Here
Motorola Moto G86
Motorola Moto G86 Display

मोटोरोला के नए फ़ोन में 6.56 Inch का AMOLED Display देखने को मिल सकता है जिसकी Resolution 1080 X 2400 Pixel का होगा। इसमें आपको डिस्प्ले एंटी फिंगर प्रिंट कोटिंग मिल सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=gJhV4VKy75k
Motorola Moto G86 Battery & Charger

इस मोबाइल में आप को लॉन्ग टाइम चलने वाली 5000 mAh पॉवर लिथीअम बैटरी मिलती है। इसके इलावा आपको चार्ज करने के लिए 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को दिया गया है। बैटरी चार्ज करने करने के लिए इसमें USB Type-C2.0 चार्जर केबल को दिया गया है।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment