होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Munakka Health Benefits: ये खाने से सेंकडो बीमारियों होंगी खत्म

Featured Image

admin

Updated At 17 Jan 2024 at 06:03 PM

Munakka Health Benefits: 5 दिन कर लो सेवन शुगर, दिल, दिमाग, पेट और मोटापे जैसी प्रॉब्लम को कर देगा ख़तम

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है इस बदलते (Munakka Health Benefits) मौसम के कारण अक्सर लोगो को खांसी, जुखाम, बुखार और गले में खराश होना आम सी बात है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप बदलते मौसम के कारण बिमारियों से बचना कहते है तो अपनी डाइट में मुनक्का शामिल कर लें तो अच्छा होगा। मुनक्का एक ऐसी चमत्कारी औषधि है जिस ना सिर्फ आपको बीमारियों से निजात दिलाएगी बल्कि वजन व स्किन से जुड़ी तकलीफ भी दूर करेगी। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार रात के वक्त दूध में 4-5 मुनक्का उबालकर पीने से सर्दी, जुकाम जैसी कई तरह की बिमारियों से बचाने में मदद करता है। Munakka Health Benefits Hindi

यह खबर भी पढ़े :

मुनक्का खाने से होते है शरीर को कई तरह के फायदे

शुगर को करता है कंट्रोल:

मुनक्का एक ऐसी औषधि है अगर इसका सेवन रोजाना करें तो ये हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होता है। मुनक्का में मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते है जिस से हमारे शरीर के शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते है। अगर आप शुगर जैसी प्रॉब्लम से पीड़ित है तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें। Munakka Health Benefits

दिल और दिमाग के लिए फायदेमंद:

मुनक्का में एंटी अक्सिडेंट होते है जो हमारे दिल और दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते है। मुनक्का हमारे शरीर में LDL ख़राब कोलेस्ट्रोल को कम करता है और HDL अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ावा देता है। इसके लगातार सेवन करने से हमारे शरीर की नसों में चर्बी को जमा नहीं होने देता जिस से हमारे दिल और दिमाग की नसों को फायदा मिलता है। Munakka Health Benefits

पेट के लिए फायदेमंद

अक्सर कहते है कि मुनक्का आप के पेट के लिए बहुत ही अच्छा होता है, इसके सेवन करने से हमारे शरीर के पाचन क्रिया को मजबूती देता है और पेट की कई तरह की बिमारियों से छुटकारा दिलवाने में मदद करता है। मुनक्का में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जिस से कब्ज जैसी प्रॉब्लम से छुटकारा दिलवाने में मदद करता है। Munakka Health Benefits

वजन को करता है कम

अगर आप मोटापे से परेशान है तो आप अपनी डाइट में मुनक्का को शामिल करें। मुनक्का में मेटाबोलिज़म होता है जो हमारे शरीर में चर्बी को जमा नहीं होने देता है और इसका लगातार उपयोग करने से हमारे शरीर में मोटापे को काटकर तेजी से वजन को घटाने में मदद करता है। इसके सेवन करने से वजन तो कम करता ही है बल्कि इसमें मौजूद ग्लूकोज के कारण बॉडी को अधिक एनर्जी भी मिलती है। Munakka Health Benefits

कैसे करें उपयोग

अक्सर लोगो के दिमाग में होता है कि इसका कैसे सेवन करें जिस से हमारे शरीर को बहुत अधिक फायदा हो। आप को बता दे कि मुनक्का को आप सीधे भी सेवन कर सकते है अगर आप मुनक्का को पानी में भिगोकर सेवन करते है तो तो ये हमारी हेल्थ के लिए और भी लाभदायक साबित हो सकता है। पानी में इसलिए भिगोया जाता है ताकि ये मुलायम हो जाये व अपने अंदर मौजूद विटामिनस् व मिनरल्स को पूरी तरह छोड़ दे। आयुर्वेद भी ये ही कहता है कि इसके सेवन से शरीर में ब्लड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। यही कारण है कि जो व्यक्ति एनीमिया से पीड़ित पाये जाते हैं, उन्हें सुबह खाली पेट मुनक्का खाने की सलाह दी जाती है।

इस लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, जो किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। अगर आप ने इसका उपयोग करना है तो पहले अपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Featured Image

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Advertisement