गांव बुर्ज महिमा, जिला बठिंडा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत : 30,000 रिश्वत लेते नगर निगम का बिल्डिंग इंस्पेक्टर और नक्शा नवीस काबू

चंडीगढ़, 21 जनवरी,
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नगर निगम बठिंडा के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह और भटिंडा के एक नक्शा नवीस (आर्किटेक्ट) हनी मुंजाल को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को संदीप सिंह, निवासी गांव बुर्ज महिमा, जिला बठिंडा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि आरोपी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बठिंडा में निर्माणाधीन एक नई कॉलोनी के नक्शे को पास करने के लिए उक्त प्राइवेट नक्शा नवीस के माध्यम से प्रति फाइल 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के अनुसार, इंस्पेक्टर ने तीन फाइलों को पास करने के बदले 80,000 रुपये रिश्वत मांगी थी और ऐसा न करने पर फाइलों पर आपत्ति लगाने की धमकी दी है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजीलेंस टीम बठिंडा यूनिट ने एक जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी आर्किटेक्ट को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी बिल्डिंग इंस्पेक्टर को भी काबू कर लिया गया।
इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो थाना, बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Vigilance Bureau : रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सिपाही गिरफ्तार

Education Budget : शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर रचा इतिहास
Advertisement