Nirmal Singh Bhangoo is no more
admin
Updated At 26 Aug 2024 at 03:58 AM
Pearls Group Chairman Nirmal Singh Bhangoo तिहाड़ जेल में था बंद
पर्ल ग्रुप के अध्यक्ष निर्मल सिंह भंगू (Nirmal Singh Bhangoo) का दिल्ली में आज देहांत हो गया है। पिछले लंबे समय से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें तबीयत खराब होने की चलते दीनदयाल उपाध्य हॉस्पिटल दिल्ली में दाखिल करवाया गया था। जहां पर उनके मौत होने की खबर के बारे में जानकारी मिल रही है हालांकि मौत के मुख्य कारण क्या रहे हैं या किन कारणों के चलते उनकी मौत हो गई है। इस बारे में अभी तक किसी प्रकार से भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सोमवार को इस संबंध में जानकारी मिल पाएगी।
लाखों करोड़ों रुपए के घपले में बंद थे निर्मल सिंह भंगू
पर्ल ग्रुप एक जाना माना ग्रुप होने के साथ-साथ एक बदनाम ग्रुप के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इस ग्रुप को शुरू करने वाले निर्मल सिंह भंगू की तरफ से देश भर के लाखों निवेशकों के साथ ठगी करते हुए उनके खून पसीने की कमाई को हड़प लिया गया था जिसके पश्चात निर्मल सिंह भंगू के खिलाफ केस चलने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। निर्मल सिंह भंगू द्वारा पंजाब के निवेशकों से भी करोड़ों रुपए की घपलेबाजी की गई थी और पंजाब सरकार भी इस कोशिश में लगी हुई थी कि उनकी जायदाद को जब्त करते हुए पंजाब के निवेशकों को पैसे वापस करवाएं सके।
यह भी पढ़े :- Shiromani Akali Dal का स्पष्टीकरण, गिदद्ड़बाहा में हरदीप ढ़िल्लों लड़ेंगे चुनाव
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment