होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ

Featured Image

admin

Updated At 09 Jan 2024 at 09:27 PM

Follow us on

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: Indian Market की मोबाइल दुनिया में तहलका मचाने के लिए बहुत ही जल्द हो रहा है नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो प्लस 5G लांच। अगर आप मोबाइल गेम लोवर है हो तो ये फ़ोन आपको पसंद आ सकता है। इस मोबाइल को खास बनाने के लिए इस में जबरदस्त परफॉरमेंस को देने के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 यूज़ किया है। जो कि जबरदस्त स्पीड देने और बिना रुके गेमिंग का मजा देने के लिए बनाया गया है।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Camera

Nubia Red Magic 9 Pro Camera

सबसे पहले बात करते है इसके जबरदस्त कैमरे के बारे में, इस फ़ोन में आप को ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसमे पहला कैमरा 50 MP Wide एंगल के साथ होगा, दूसरा 50MP Ultra Wide एंगल और तीसरा कैमरा 2MP का दिया गया है और इसके साथ LED Flash Light के साथ जोड़ा गया है। Selfie Lover का भी खास ख्याल रखते हुए कंपनी की तरफ से 16 MP का Wide एंगल कैमरा दिया गया है जो कि इस मोबाइल को खास बनाता है।

Advertisement Here

नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो प्लस 5G की जबरदस्त Display

Nubia Red Magic 9 Pro Display

अब बात करते है Nubia फ़ोन के डिस्प्ले की, इस फ़ोन में आप को 6.8 Inch 1116x2480 Px का बड़े Size में AMOLED Display Screen देखने को मिलती है। इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 120 Hz का Refresh Rate भी देखे को मिलता है और साथ में Bezel Less को शामिल किया गया है।

Nubia Red Magic 9 Pro Display

नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो प्लस 5जी बैटरी और चार्जर

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Battery & Charger : इस जबरदस्त फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5500 mAh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इस जबरदस्त धांसू बैटरी को चार्ज करने के लिए 165W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ USB Type-C का साथ दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि इस जबरदस्त बैटरी को चार्ज करने के लिए 35 से 40 मिनट का समय लगेगा। इस फ़ोन को पूरा चार्ज करने पर आप 11 घंटे से लेकर 12 घंटे तक गेमिंग या ओर काम के लिए लगातार यूज़ कर सकते है।

Advertisement Here

नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो प्लस 5जी भारत में लॉन्च की तारीख

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Launch Date In India : इस जबरदस्त परफॉरमेंस वाले गेमिंग स्मार्ट फ़ोन की लौन्चिंग के लिए सभी वेट कर रहे है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस मोबाइल को कब लांच किया जायेगा अभी तक ऑफिसियल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ये फ़ोन भारत में मई 2024 तक लांच हो सकता है।\

https://www.youtube.com/watch?v=IY3cJ7SCZW4

नूबिया रेड मैजिक 9 प्रो प्लस 5जी की भारत में कीमत

अब बात करते है इस जबरदस्त धांसू फ़ोन के प्राइस कि तो इस की कीमत Indian Market में 65,000 रूपए तक लांच हो सकता है। ये प्राइस Famous Mobile Technology वेबसाइट के मुताबिक है। ये फ़ोन कब लांच होगा और लांच होने के बाद इसकी कीमत का सही प्राइस सामने आ सकता है।

Advertisement Here
Nubia Red Magic 9 Pro

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Specification

FeaturesSpecification
ModelNubia Red Magic 9 Pro Plus 5G
Display6.8 Inch
Battery5500 mAh
RAM16 GB
Storage256 GB
Network5G, 4G
Release DateExpected May2024
PriceExpected 65000

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment