होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

11, 13 और 15 फरवरी को अनुराग ढांडा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी करेगी खट्टर सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन

Featured Image

admin

Updated At 10 Feb 2023 at 11:42 PM

Follow us on

  • -- आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस वार्ता में खट्टर सरकार को चेताया
  • -- मंत्री संदीप सिंह को पद से बर्खास्त करें सीएम खट्टर : अनुराग ढांडा
  • -- 11 फरवरी को रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का करेंगे घेराव : अनुराग ढांडा
  • -- 13 फरवरी को करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा से पहले निकालेंगे चेतावनी मार्च : अनुराग ढांडा

दी स्टेट हैडलाइंस

चंडीगढ़, 10 फरवरी

आम आदमी पार्टी महिला कोच के छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह की पद से बर्खास्त करवाने को लेकर पूरे हरियाणा में पुरजोर तरीके से प्रदर्शन करेगी। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कही। वे शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा।

Advertisement Here

उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया जाएगा। 13 फरवरी को करनाल में आम आदमी पार्टी सीएम आवास का घेराव करेगी। उन्होंने बताया कि ये गृह मंत्री अमित शाह के आने से पहले आम आदमी पार्टी की चेतावनी होगी। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री संदीप सिंह को पद से नहीं हटाया जाएगा, हरियाणा की जनता गृह मंत्री का स्वागत नहीं करेगी। अगर, फिर भी सरकार ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया तो 15 फरवरी को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे और सीएम आवास की घेरेंगे।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मंत्री संदीप सिंह को शामिल नहीं किया, लेकिन संदीप सिंह मंत्री पद पर बना हुआ है।बीजेपी ने प्रदेश की जनता के सिर पर संदीप सिंह को बोझ की तरह लाद दिया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से संदीप सिंह को बर्खास्त करे।

Advertisement Here

इससे पूर्व, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र या कहें परेशान पार्टी पत्र, पूरे हरियाणा की जनता के लिए जी का जंजाल बन गया है। पूरे हरियाणा में लगभग 14 लाख शिकायतें परिवार पहचान पत्र में मिली हैं। इनमें से 11 लाख 23 हजार शिकायतें आय से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र से प्रदेश के नवजात शिशु से लेकर, महिला, नौजवान, किसान और बुजुर्ग सभी परेशान हैं।

कहीं एक लाख 90 हजार की फसल बिकने पर किसान परिवार का बीपीएल कार्ड काट दिया गया। अंबाला के 3 महीने के नवजात शिशु की आय एक लाख 20 हजार दिखा दी और रोहतक के जसिया गांव की 2 साल की बच्ची की आय 2 लाख रुपया सालाना दिखा दी गई।

Advertisement Here

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारी की वजह से गरीब परिवारों का राशन बंद हो गया। बुजुर्गों की पेंशन बंद हो गई और नौजवानों की नौकरी नहीं लग रही और न जाने कितने लाख लोगों के बीपीएल कार्ड काट दिए गए। प्रदेश की जनता पीपीपी कार्ड की गलतियां ठीक करवाने को लेकर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र ने युवाओं से नौकरी की उम्मीद छीन ली वहीं बुजुर्गों से बुढ़ापे का सहारा छीन लिया। ताजा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आय में गड़बड़ी के कारण युवाओं को 5 नंबर से मोहताज होना पड़ रहा है। वहीं बुजुर्गों से बुढ़ापे का सहारा पेंशन छीन लिया गया। खट्टर सरकार ने बुजुर्गों का सम्मान छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 700 रुपए का बिजली बिल भरने वाले परिवार को बीपीएल से बाहर कर अमीर बना दिया है।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment