कैरी ऑन जट्टा 3 का चढ़ा खुमार, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
admin
Updated At 28 Jun 2023 at 01:24 AM
-- Punjabi Movies की पंजाब, कैनेडा, दिल्ली व चंडीगढ़ में हो रही है तेजी से एडवांस बुकिंग
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Punjabi Movies कैरी ऑन जट्टा 3 का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले 2 हफ्ते से जहां इस फिल्म का ट्रेलर अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है तो वहीं पर अब इस फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। कैरी ऑन जट्टा 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर पंजाब, कनाडा, दिल्ली व चंडीगढ़ में तेजी से सीटों को बुक किया जा रहा है बल्कि कुछ शहरों में तो आधे से ज्यादा सिनेमाघर अभी से 60 फीसदी तक भर चुके हैं। कुछ सिनेमाघर में 20 से 30 फ़ीसदी तक बुकिंग हुई है तो कुछ 70 फीसदी तक बुकिंग कर हो चुकी हैं।
कैरी ऑन जट्टा की एडवांस बुकिंग में मिल रहे इस रिस्पांस को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है l इससे पहले जहां इस कैरी ऑन जट्टा की सीरीज में दो फिल्में पहले आ चुकी हैं तो वहीं पर हर साल कई दर्जनों Punjabi Movies की सिनेमाघरों में पहुंचती हैं l परंतु एडवांस बुकिंग में कैरी ऑन जट्टा 3 का क्रेज देखने लायक है।
अभी तक सिनेमाघर में हिंदी फिल्मों की ही एडवांस बुकिंग होने के साथ-साथ उन्हें अच्छा रिस्पांस मिलता था l परंतु पहली बार पंजाबी फिल्म (Punjabi Movies) को लेकर इतना ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। इस फिल्म के करीब को देखते हुए चंडीगढ़ व पंजाब के ज्यादातर सिनेमाघर ने बड़े स्तर पर शोज कैरी ऑन जट्टा 3 को ही दिए हैं ताकि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने के लिए आने वाले लोगों को टिकट लेने में कोई परेशानी ना हो।
Read This Also :- नारियल पानी पीने के फायदे व नुकसान
एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड
पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 की एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा लगता है कि यह यह कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ने वाली है। कैरी ऑन जट्टा 3 को अभी से ही हिट (Punjabi Movies) फिल्मों की कगार में देखा जाने लगा है और ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2023 में सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म (punjabi Movies) भी बनने की काबिलियत रखती है।
कलाकारों ने झूठी है अपनी जान, हंस-हंसकर होगा पेट दर्द
कैरी ऑन जट्टा 3 फिल्म के कलाकारों ने अपनी पूरी जान लगा कर इस फिल्म को बनाया है l जिसका अंदाजा कैरी ऑन जट्टा के ट्रेलर को देखकर ही लगाया जा सकता है। कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर में ही इतना ज्यादा हसाया गया है तो फिल्म में हंस-हंसकर आम लोगों का पेट दर्द होना स्वभाविक नजर आ रहा है l ऐसे में अब इस फिल्म को रिलीज होने के लिए मात्र 1 दिन ही रह गया हैl जिस कारण अब पंजाब या पंजाब से बाहर इस फिल्म का इंतजार कर रहे लोगों को वीरवार को यह फिल्म देखने को मिल जाएगी।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment