होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

DAV Public School में लगे अफ़ीम के पोधे, पुलिस पहुंची तो किये नष्ट

Featured Image

admin

Updated At 07 Apr 2024 at 05:30 PM

Follow us on

प्रोफेसर कॉलोनी स्थित DAV Public School की क्यारीयों व स्टेज के पास फूलों के बीच में अफीम की खेती होने के बारे में जानकारी मिली थी। इसकी जानकारी जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस टीम ने जांच करने के लिए स्कूल में पहुँचने से पहले ही पोधों को उखड़वा कर नष्ट कर दिए। अफीम के पोधों में बारे में प्रिंसिपल वीके कशिश से पूछा तो उन्होंने ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। फूलों के पौधे थे जो अपने आप उग जाते हैं। उन्होंने स्कूल में अफीम की खेती के आरोप को गलत बताया।

DAV Public School: ये फूल के पोधे है न कि अफ़ीम के, आरोप झूठे है- प्रिंसिपल

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के प्रोफेसर कॉलोनी में स्तिथ DAV Public School के पार्क में बने गार्डन में अफीम के पौधे उगाये गये। जिसको रोजाना माली पोधो को पानी भी देता था। पुलिस जांच के अनुसार 80 से अधिक अफीम के पौधे यहां पर थे। अब इन पौधों पर फूल आने के साथ डंठल बन रहा था। स्कूलों में इन दिनों बच्चों के दाखिले चल रहे हैं और इसपर किसी अभिभावक की नजर पढ़ी और उन्होंने ने इन पौधों को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सीआईए पुलिस की टीम पहुंची लेकिन टीम पहुंचने से पहले ही इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को लग गई। जिसके बाद इन पौधा को नष्ट करना शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि पुलिस से स्कूल के दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। DAV Public School

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment