होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के आदेश विभाग के कामों में लाये सुधार

Featured Image

admin

Updated At 04 Feb 2023 at 11:35 PM

Follow us on

-- कहा, मान सरकार लोगों के एक-एक पैसे का सार्थक प्रयोग यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध

चंडीगढ़, 4 फरवरी

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों और इमारतों के किये जाने वाले कामों में और गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के लिए लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने अधिकारियों से सुझाव माँगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोगों के एक-एक पैसे के सार्थक ढंग से प्रयोग यकीनी बनाने की अपनी वचनबद्धता के तहत विभाग के कामों में मानक सुधार लाए जाएंगे।

Advertisement Here

यहां मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ने मुख्यालय और क्षेत्रीय अधिकारियों को अपने सुझाव भेजने की अपील करते हुये कहा कि विभाग की बेहतरी के लिए हरेक सुझाव कीमती है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि अगली मीटिंग के दौरान इन सुझावों को अमली रूप देने के लिए रणनीति बनायी जाये। उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों को विभाग के नियमों के मुताबिक ढाल कर अपनाया जायेगा ताकि कामों में सुधार के साथ-साथ किसी तरह के कानूनी बाधा से भी बचा जा सके।

क्वालिटी कंट्रोल पर ज़ोर देते हुये लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कामों की गुणवत्ता यकीनी बनाने के लिए विभाग द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर क्वालिटी कंट्रोल विंग स्थापित करने के बारे में विचार किया जायेगा।

Advertisement Here

सड़कों के कामों में कमियां स्थायी तौर पर दूर करने के मकसद से उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह यह सुझाव दें कि कैसे बढ़िया सड़कों, पुलों और इमारतों का निर्माण यकीनी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि हॉट-मिक्स प्लांट और सड़क निर्माण वाली जगह पर सामग्री जैसे कोलतार, गटका आदि की गुणवत्ता के लिए मोबाइल टेस्टिंग सुविधा, सूचना तकनीक के प्रयोग के अंतर्गत जी.पी.एस. प्रणाली अपनाना और निगरानी तंत्र के बारे अधिकारी अपने सुझाव लिखित रूप में भेजें। कैबिनेट मंत्री ने विशेष के तौर पर कहा कि सड़कों के कामों में लागत मूल्य मिलान (सी.वी.आर.) में धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

लोक निर्माण मंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि फील्ड में चलते कामों के लिए विभिन्न विभागों के साथ तालमेल को भी और मज़बूत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कई बार फील्ड में विभाग को अन्य सम्बन्धित विभागों से एन.ओ.सी. और अन्य मंजूरियां आदि लेने की ज़रूरत पड़ती है और तालमेल की कमी के कारण कामों में देरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि तालमेल तंत्र को मज़बूत और चुस्त-दरुसत करने के लिए अगले दिनों के दौरान राज्य स्तर पर सम्बन्धित विभागों के साथ मीटिंग की जायेगी।

Advertisement Here

उन्होंने गुणवत्ता भरपूर सरकारी बुनियादी ढांचा यकीनी बनाने के लिए आगामी दिनों के दौरान विभिन्न सम्बन्धित विभागों और ठेकेदारों के साथ भी मीटिंग करने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा। कैबिनेट मंत्री ने विभाग के पास उपलब्ध फंडों को लैपस होने से बचाने के लिए ज़रूरत के मुताबिक प्रयोग करने के निर्देश भी दिए।

मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव श्री हरीश नैयर, संयुक्त सचिव स. सकत्तर सिंह बल्ल, चीफ़ इंजीनियर (मुख्य दफ़्तर) श्री वी.के. चौपड़ा और सीनियर अधिकारियों के इलावा फील्ड के चीफ़ इंजीनियर और निगरान इंजीनियर मौजूद रहे।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment