होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

OTT Must Watch Web Series: कॉमेडी, ड्रामा वेब सीरीज जो आप को आएगी पसंद

Featured Image

admin

Updated At 15 Jan 2024 at 09:19 PM

Follow us on

OTT Must Watch Web Series: थिलर से भरी फिल्म कही भी और कभी देख सकते है OTT पर

राजेश सचदेवा
दिल्ली।
आज के समय (OTT Must Watch Web Series) में हर कोई घर पर ही फिल्म देखना पसंद करते है अक्सर ही लोग वेब सीरीज देखना पसंद करते है। आज के मोबाइल युग में कही भी और लेटेस्ट फिल्म और वेब सीरीज देखि जा सकती है। इसके अलावा, वेब सीरीज में अलग-अलग विषयों पर आधारित कहानियां होती हैं, जो दर्शकों को आकर्षित करती हैं।

बदलते समय और वेब सीरीज के बढ़ते पॉपुलैरिटी के कारण, OTT Platform पर अलग-अलग मुद्दों पर आधारित वेब सीरीज बनाई जा रही हैं। आज इस लेख में हम आप को क्राइम, कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री पर बनी वेब सीरीज के बारे में जानने जा रहे हैं।

Advertisement Here

काला पानी (Kaala Pani)

यह Web Series काला पानी एक सरवाइवल ड्रामा है। यह वेब सीरीज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में फंसे लोगों की कहानी है जो एक रहस्यमय बीमारी के फैलने की है। यह कहानी है कि “काला पानी” की कहानी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में घटती है। एक रहस्यमय बीमारी फैल जाती है। इस बीमारी से संक्रमित लोगों के मुंह से खून बहने लगता है। सरकार इस बीमारी को रोकने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को सील कर देती है।

https://www.youtube.com/watch?v=9zZ_wQKkR84&t=13s

दुरंग 2 (OTT Must Watch Web Series : Duranga 2)

 ‘दुरंगा’ एक ऐसी ही साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिस को हर कोई देखना पसंद करता है। अक्सर ही देखा गया है कि जब भी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर की बात आती है, तो दर्शकों को रोमांच भी खूब होता है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दुरंगा’ की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन ZEE 5 पर प्रसारित होना शुरू हुआ है।

Advertisement Here
आखिरी सच (OTT Must Watch Web Series : Aakhri Sach)

Bollywood की मशहूर Actress Tamanna Bhatia Web Series हो या कोई भी फिल्म लगातार हिट हो रही है। उन्होंने हाल ही में “जी करदा”, “लस्ट स्टोरीज” जैसी वेब सीरीज में काम किया है और अब सुपरस्टार रजनीकांत के साथ “जेलर” में नजर आई हैं। इन सभी प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपने ग्लैमर से लोगों का दिल जीता है।

25 अगस्त, 2023 को तमन्ना भाटिया की नई Web Series “आखिरी सच” OTT Platform पर रिलीज़ हुई हैं। इस सीरीज में आन्या की भूमिका में दिख रही है तमन्ना भाटिया। आन्या को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा जाता है। वह इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करती है और कई रहस्यों से पर्दा उठाती है।

Advertisement Here

इस सीरीज को रॉबी ग्रेवाल ने निर्देशित किया है और इसमें तमन्ना के अलावा अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Web SeriesPlatformGenreRelease Date
Duranga 2ZEE5Psychological Crime ThrillerOngoing
Aakhri SachNot SpecifiedCrime ThrillerReleased (Aug 25)
FarziAmazon PrimeCrime Thriller Black ComedyAvailable
Kala PaaniNot SpecifiedSurvival DramaAvailable
FathersMX Player FreeFamily ComedyAvailable
फर्जी (OTT Must Watch Web Series : Farzi)

पिछले कई फिल्मो में बहुत ही अच्छा किरदार निभाने वाले Shahid Kapoor की एक नई वेब सीरीज आई है जिसका नाम है “फर्जी”। यह एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है। यह सीरीज जाली नोटों के काले कारोबार के बारे में है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे राजनेता और बड़े बिजनेसमैन मिलकर इस कारोबार को चलाते हैं। यह सीरीज जाली नोटों के काले कारोबार की सच्चाई को दिखाती है।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

Advertisement Here
फादर्स (OTT Must Watch Web Series : Fathers)

वैसे तो सभी वेब सीरीज पेड है लेकिन कई ऐसी Web Series है जिसको आप MX प्लेयर पर देख सकते है वो भी फ्री में और इसमें से एक है Fathers जिस को बिलकुल फ्री देखा जा सकता है। यह सीरीज तीन पिताओं की कहानी बताती है, जो रिटायर हो चुके हैं और अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं। इस सीरीज में नए और पुराने जेनरेशन के बीच की कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment