पंजाब के राज्यपाल ने पंजाब राजभवन में एनएसएस और एनसीसी कैडेटों का किया अभिनन्दन

चंडीगढ़, 4 फरवरी
पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर की गणतंत्र दिवस परेड-2023 में भाग लेने वाले पंजाब और चंडीगढ़ के एनएसएस और एनसीसी कैडेटों का आज यहां पंजाब राजभवन में आयोजित एक स्वागत समारोह में अभिनन्दन किया।
इस दौरान राज्यपाल ने कैडेटों के प्रदर्शन की सराहना की जिन्होंने पोडियम फिनिश किया यानी अखिल भारतीय रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया। कैडेटों के इस दल ने विभिन्न श्रेणियों और स्पर्धाओं में चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते और साथ ही कई व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में ट्राफियां जीतीं।
श्री पुरोहित ने युवा कैडेटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से अपने राज्य और शहर को गौरवान्वित किया है।
एनसीसी कैडेटों और एनएसएस वॉलंटियरों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने उनसे भारत के अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग रहने तथा निस्वार्थ भाव से सकारात्मक सामुदायिक सेवा करने के लिए कहा।
राज्यपाल ने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कैडेटों को गांधी जी के ‘‘सादा जीवन और उच्च विचार” के मंत्र के अनुसार जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से अनुशासित जीवन जीने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
राज्यपाल ने एक सफल व्यक्ति के जीवन में समय प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला और छात्रों से अपने लक्ष्यों पर दृढ़तापूर्वक ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
कैडेटों ने राज्यपाल द्वारा कही गई बातों को पूरे ध्यान से सुना और उनके द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता अर्नेस्ट हेमिंग्वे और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन संबंधी बताई गई बातों से खुद को प्रेरित महसूस किया। इस पर मौजूद सभी कैडेटों ने राज्यपाल को राष्ट्र के विकास के लिए सकारात्मक योगदान देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त, मेजर जनरल के.वी. कुमार, एडीजी, एनसीसी निदेशालय पीएचएचपी एंड सी, श्रीमती हरविंदर कौर, क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस, श्रीमती जसप्रीत तलवार, सचिव उच्च शिक्षा, पंजाब, श्री अमर पाल सिंह, निदेशक, उच्च शिक्षा उपस्थित थे।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली
Advertisement