होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

पंजाब के राज्यपाल ने पंजाब राजभवन में एनएसएस और एनसीसी कैडेटों का किया अभिनन्दन

Featured Image

admin

Updated At 04 Feb 2023 at 11:31 PM

Follow us on

चंडीगढ़, 4 फरवरी

पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर की गणतंत्र दिवस परेड-2023 में भाग लेने वाले पंजाब और चंडीगढ़ के एनएसएस और एनसीसी कैडेटों का आज यहां पंजाब राजभवन में आयोजित एक स्वागत समारोह में अभिनन्दन किया।

Advertisement Here

इस दौरान राज्यपाल ने कैडेटों के प्रदर्शन की सराहना की जिन्होंने पोडियम फिनिश किया यानी अखिल भारतीय रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया। कैडेटों के इस दल ने विभिन्न श्रेणियों और स्पर्धाओं में चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते और साथ ही कई व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में ट्राफियां जीतीं।

श्री पुरोहित ने युवा कैडेटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से अपने राज्य और शहर को गौरवान्वित किया है।

Advertisement Here

एनसीसी कैडेटों और एनएसएस वॉलंटियरों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने उनसे भारत के अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग रहने तथा निस्वार्थ भाव से सकारात्मक सामुदायिक सेवा करने के लिए कहा।

राज्यपाल ने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कैडेटों को गांधी जी के ‘‘सादा जीवन और उच्च विचार” के मंत्र के अनुसार जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होंने ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से अनुशासित जीवन जीने के लिए उन्हें प्रेरित किया।

Advertisement Here

राज्यपाल ने एक सफल व्यक्ति के जीवन में समय प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला और छात्रों से अपने लक्ष्यों पर दृढ़तापूर्वक ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।

कैडेटों ने राज्यपाल द्वारा कही गई बातों को पूरे ध्यान से सुना और उनके द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता अर्नेस्ट हेमिंग्वे और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन संबंधी बताई गई बातों से खुद को प्रेरित महसूस किया। इस पर मौजूद सभी कैडेटों ने राज्यपाल को राष्ट्र के विकास के लिए सकारात्मक योगदान देने का आश्वासन दिया।

Advertisement Here

इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त, मेजर जनरल के.वी. कुमार, एडीजी, एनसीसी निदेशालय पीएचएचपी एंड सी, श्रीमती हरविंदर कौर, क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस, श्रीमती जसप्रीत तलवार, सचिव उच्च शिक्षा, पंजाब, श्री अमर पाल सिंह, निदेशक, उच्च शिक्षा उपस्थित थे।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment