होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

मंत्री बरिंदर गोयल ने SAS नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया : पंजाब 100 और खनन स्थलों की नीलामी करेगा

Featured Image

The State Headlines

Updated At 26 Jan 2025 at 09:49 PM

संविधान की सच्ची भावना के अनुरूप राज्य को बदलने के लिए भगवंत मान सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

पंजाब 100 और खनन स्थलों की नीलामी करेगा

पंजाब के दक्षिणी जिलों में पोटाश निकालने की क्षमता सामने आई

चंडीगढ़/एस ए एस नगर, 26 जनवरी

पंजाब के खनन एवं भूविज्ञान, भूमि एवं जल संरक्षण तथा जल संसाधन मंत्री एडवोकेट बरिंदर कुमार गोयल ने एसएएस नगर में शहीद मेजर हरमिंदरपाल सिंह (शौर्य चक्र) सरकारी कॉलेज मोहली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने मार्च पास्ट से सलामी भी ली और छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

देश के स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार संविधान की सच्ची भावना के अनुरूप राज्य को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के सपनों को पंजाब में सुशासन के माध्यम से साकार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब पहला राज्य है, जहां सरकारी कार्यालयों में राजनीतिक नेताओं की बजाय शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह और डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीरें हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने मोहाली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के मुद्दे को सुलझाने के अलावा हवाई अड्डे के बाहर सरदार भगत की 30 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार स्कूल ऑफ एमिनेंस और आम आदमी क्लीनिक स्थापित करके राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भगवंत मान सरकार ने पंजाब में अस्तित्व में आने के बाद से सरकारी क्षेत्र में 50,000 नौकरियां दी हैं और नौकरियों के लिए एकमात्र मानदंड योग्यता है।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिलों में दो लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए 2300 करोड़ रुपये की लागत से 150 किलोमीटर लंबी मालवा नहर खोद रही है। इसके अलावा पठानकोट में तीन नहरों पर काम चल रहा है, जिससे इस क्षेत्र में पहली बार सिंचाई के लिए नहरी पानी मिलेगा। इसके अलावा, जल स्रोतों की मरम्मत, री-लाइनिंग के लिए 2100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं।

मंत्री गोयल ने कहा कि राज्य ने 74 सार्वजनिक साइटों की नीलामी करके पंजाब माइनर मिनरल्स पॉलिसी 2023 को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। अधिक राजस्व प्राप्त करने के लिए जल्द ही 100 अन्य साइटों को नीलामी में रखा जाएगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि पंजाब के दक्षिणी हिस्सों में पोटाश का भंडार होने की संभावना है, जो मिट्टी से निकाले जाने पर राज्य के राजस्व में और इजाफा करेगा।

उन्होंने कहा कि मोहाली में जल्द ही खेल बुनियादी ढांचे का उन्नयन होगा, जिसमें सेक्टर 78 के मल्टीपर्पज स्टेडियम में 9.19 करोड़ रुपये की लागत से 8 लेन 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक की स्थापना, सेक्टर 63 के सीनियर बलबीर सिंह इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में 3.13 करोड़ रुपये की लागत से वैश्विक मानक एस्ट्रोटर्फ को बदलने के अलावा सेक्टर 63 और 78 स्टेडियमों के खेल इनडोर हॉल में पीयू फ्लोरिंग बिछाई जाएगी।

उन्होंने राज्य द्वारा आने वाले दिनों में खरड़ और डेराबस्सी की ईएसआई डिस्पेंसरी को क्रमशः 30 और 100 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड करने की भी घोषणा की।

इससे पहले, उन्होंने 2022 बैच के डीएसपी, परेड कमांडर प्रीत कंवर सिंह के नेतृत्व में निकली गई गणतंत्र दिवस परेड का डी सी आशिका जैन और एस एस पी दीपक पारीक के साथ निरीक्षण किया।

देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों द्वारा दी गई सेवाओं को याद करने के लिए पांच वीर नारियों (सेना के शहीदों की विधवाओं) को भी सम्मानित किया गया।

सरकारी कॉलेज मोहाली में आयोजित गणतंत्र समारोह में करीब 1500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 12 सिलाई मशीनें भी दीं। विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले और बेहतरीन सेवा रिकॉर्ड रखने वाले करीब 48 लोगों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया।

लोगों को दैनिक जीवन में योग के महत्व से अवगत कराने के लिए सीएम दी योगशाला के तहत जिले में कार्यरत प्रशिक्षकों ने शानदार तरीके से योग शो प्रस्तुत किया।

विधायक कुलवंत सिंह, जिला योजना कमेटी चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, मिल्कफेड के चेयरमैन नरिंदर सिंह शेरगिल, पंजाब राज्य ट्रेडर्स आयोग के सदस्य विनीत वर्मा, पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा और आप प्रवक्ता हरसुखिंदर सिंह बब्बी बादल समेत कई गणमान्य लोग समारोह में मौजूद थे। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Mission Rozgar : 858 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

Featured Image

मुआवज़ा : बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवज़े के दस्तावेज़ वितरित

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Advertisement