होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में अमन अरोड़ा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : रंगला पंजाब बनाने के लिए पंजाबियों को सरकार का साथ देने का न्योता

Featured Image

The State Headlines

Updated At 26 Jan 2025 at 10:15 PM

कैबिनेट मंत्री ने पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने के लिए अलग- अलग क्षेत्रों में की प्राप्तियों का ज्रिक किया

चंडीगढ़/ जालंधर, 26 जनवरी:
वीनीकरण ऊर्जा स्रोत, प्रशासकीय सुधार, रोज़गार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण, प्रिंटिंग, स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने रविवार को स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया । कैबिनेट मंत्री ने पंजाबियों को ‘रंगला पंजाब’ के सपने को साकार करने के लिए पंजाब को एक प्रगतिशील और अग्रणी राज्य में तबदील करने के लिए सरकार का साथ देने की अपील की। इस मौके उनके साथ डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौजूद थे।

अपने संबोधन दौरान श्री अरोड़ा ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के सर्वपक्क्षीय विकास की राज्य सरकार की वचनबद्धता पर ज़ोर दिया। उन्होंने एस.ए.एस. नगर हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने और शहीद भगत सिंह एंव डा. बी.आर. अम्बेडकर की तस्वीरें सरकारी दफ़्तरों में लगाने सहित ऐतिहासिक पहलकदमियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मान सरकार, जिसने शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलाँ में शपथ लेने के बाद अपना काम शुरू किया, शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार फ़ौजी जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व फौजियों की भलाई के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए एक्स- ग्रेशिया राशि को दोगुना कर 1 करोड़ रुपए कर दिया है और इसी तरह की वित्तीय सहायता पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को भी दी गई है, जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

श्री अरोड़ा ने बेरोजगारी के साथ निपटने के लिए किए जा रहे यत्नों से अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार द्वारा 50,000 सरकारी नौकरियाँ प्रदान की गई है और 2.70 लाख से अधिक युवाओं को प्राईवेट सैक्टर में रोज़गार हासिल करने में मदद की गई है।

कैबिनेट मंत्री ने सेहत संभाल और शिक्षा के क्षेत्र में मिसाली प्राप्तियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा लोगों को मुफ़्त सेहत सेवाएं प्रदान की जा रही है। जालंधर में चल रहे 66 क्लीनिकों के द्वारा 19 लाख से अधिक मरीजों को मुफ़्त इलाज सूहलतें मुहैया करवाई गई है। इसके इलावा, विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए 118 स्कूल आफ एमिनेंस की शुरुआत की है और इसके साथ ही 10,000 से अधिक विद्यार्थियों को मुफ़्त ट्रांसपोर्ट सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

बिजली के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का ज्रिक करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने 1080 करोड़ रुपए के साथ प्राईवेट थर्मल प्लांट की खरीद और पछवाड़ा कोयला खाने को फिर चालू करने के बारे में बताया, जिससे 1000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा किसानों को मुफ़्त बिजली देने की वचनबद्धता भी दोहराई, जिस पर सालाना 9330 करोड़ रुपए ख़र्च किए जा रहे है।

कैबिनेट मंत्री ने सरकार की तरफ से सिंचाई के लिए किए गए प्रयासो, जिसमें जालंधर का 275 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट भी शामिल है और सड़क दुर्घटनाओं दौरान लोगों को समय पर सहायता मुहैया करवाकर कीमती जान बचाने के लिए शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स की भी भरपूर प्रशंसा की।

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने राज्य में खेल सभ्याचार को प्रफुलित करने के लिए ‘ खेडां वतन पंजाब दीया’ की सफलता का ज़िक्र करते हुए बताया कि इन खेलों में 5 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने शमूलियत की। इससे पहले उन्होंने आई.पी.एस. श्रीवैनेला के नेतृत्व वाले शानदार मार्च के पास्ट से सलामी ली। उन्होंने भारत- चीन, भारत पाकिस्तान जंग और जम्मू और कश्मीर में एनकाउंटर दौरान ज़िले के शहीद हुए 10 सैनिकों के परिवारिक सदस्यों को भी सम्मानित किया।

इस मौके दूसरे के इलावा विधायक रमन अरोड़ा, मेयर विनीत धीर, डिविज़नल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, डी.आई.जी.नवीन सिंगला, ज़िला और सैशनज़ जज निरभउ सिंह गिल, ज्वाईंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, सहायक कमिश्नर सुनील फोगट, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बुद्धि राज सिंह, ज़िला राजस्व अधिकारी नवदीप सिंह, सीनियर आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, पवन कुमार टीनू, सिविल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Featured Image

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Featured Image

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Featured Image

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Featured Image

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Featured Image

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Featured Image

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Featured Image

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Advertisement