होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Rahul Gandhi का बयान निंदनीय, आलोचना को सहन करना आना चाहिए

Featured Image

admin

Updated At 24 May 2024 at 12:02 AM

Rahul Gandhi ने इमरजेंसी की याद दिला दी : मनोहर लाल

करनाल 23 मई।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल ने गुरुवार को करनाल के कर्ण कमल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव अभियान के बारे में चर्चा की और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने Rahul Gandhi के अग्निवीर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अग्नि वीर को कूड़े में डालने वाले खुद कूड़े में चले जाएंगे।

मनोहर लाल ने बताया कि दो महीने पहले आचार संहिता शुरू हुई थी। 11 मार्च को हमारी सरकार में कुछ परिवर्तन हुआ था। 13 मार्च को प्रदेश में नई सरकार ने शपथ ली थी। इसके साथ ही 13 मई को ही भाजपा के 6 प्रत्याशी घोषित हो गए थे। चार प्रत्याशी 23-24 मार्च को घोषित हो गए थे। इसके बाद से ही हमने लगातार चुनाव अभियान जारी रखा। करीब दो महीने के बाद आज शाम को हमारा चुनाव अभियान पूरा हो जाएगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी जी और मैंने खुद 106 कार्यक्रम किए हैं।

तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने की अपील

इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम लगातार लोगों तक पहुंचे और देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने की अपील की है। मनोहरलाल ने कहा कि भीषण गर्मी और तबीयत खराब होने के बावजूद हमने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार-प्रसार किया और जन-जन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज पहुंचाई है। मेरा आप सभी से भी निवेदन है कि आने वाली 25 मई को प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों और करनाल विधानसभा सीट पर कमल के बटन को दबाकर 10 की 10 सीटें भाजपा को जिताकर मोदी जी को एक मजबूत प्रधानमंत्री बनाएं।

प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं ने भी प्रचार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आदि शामिल रहे। हमारे केंद्रीय नेता प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में गए हैं। मेरे खुद के आज 16 रोड शो पूरे हो चुके हैं। इनमें हम कुल 211 गांवों में 300 पंचायतों में रोड शो के जरिए प्रचार किया। मैं चुनावी अभियान से पूरी तरह संतुष्ट हूं। वहीं शहर की बस्तियों और कस्बों में भी कार्यक्रम हुए है। इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र आर्य ने भाजपा को समर्थन दिया। वहीं कई आप नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की।

अग्निवीर को लेकर Rahul Gandhi पर निशाना साधा

पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पर भी निशाना साधा और कहा कि Rahul Gandhi ने एक दिन पहले मीडिया के बारे में अच्छा नहीं बोला। वह निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। उनकी बात सुनकर मुझे बहुत दु:ख हुआ। राहुल गांधी का ऐसा बयान निंदनीय है। मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। आदमी को आलोचनाओं को भी सुनना चाहिए। राहुल ने ऐसा कहकर लोकतंत्र का अपमान किया है। मीडिया को बोलने की आजादी है। Rahul Gandhi ने इमरजेंसी की याद दिला दी।

Rahul Gandhi व कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार और जातिवाद हावी रहा

मनोहर लाल ने कहा कि हमने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं लोगों को बताई है। प्रदेश में बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी लगी है। अब नौकरी के लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना पड़ता। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार और जातिवाद हावी रहा। उन्होंने हमेशा झूठ की राजनीति की है भ्रष्टाचार किया है। कांग्रेस के नेता और रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने मतादाताओं को लुभाने के लिए महालक्ष्मी योजना का ऐलान किया। चुनाव अभियान के बीच यह आचार संहिता का उल्लंघन है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की, जल्द इस संज्ञान लिया जाएगा।

दुनिया के लोग मोदी के कायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए कई ऐतहासिक फैसले लिए है। चाहे वह कश्मीर से धारा 370 हटाने का हो,अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का हो, चाहे मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति हो। ये सभी बड़े फैसले मोदी जी के नेतृत्व में ही हो पाएं है। वहीं, कांग्रेसी कहते थे कि धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और देश तेज गति से विकास कर रहा है। आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कायल है। प्रधानमंत्री मोदी एक बलशाली और सूझबूझ वाले व्यक्ति हैं। आम जनता के लिए प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री विकास कर रहे हैं।

11 की 11 सीटों पर खिलेगा कमल

मनोहर लाल ने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से देश आगे बढ़ रहा है। आज एआई है, तकनीक है। हमें उम्मीद है कि आने वाली हरियाणा की जनता 25 मई को भारी मतदान कर बीजेपी को जीत दिलाएगी। प्रदेश में हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा साकार हो रहा है। प्रदेश की जनता 25 मई को 10 लोकसभा और एक करनाल की विधानसभा सीट सभी 11 की 11 सीटों पर कमल खिलाएगी और भारी मतों से जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगी।

एसवाईएल हरियाणा का हक

पूर्व सीएम ने कहा कि हमने दिल्ली का पानी नहीं रोका, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से पूरा पानी हम दिल्ली को दे रहे हैं। एसवाईएल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के हक़ का पानी हमें मिलना चाहिए। हमने दिल्ली को पानी सप्लाई किया है। पंजाब से हमें पानी नहीं मिल रहा है। पानी को लेकर दिल्ली सरकार इमोशनल गेम खेल रही है। कांग्रेस की नीति जनता विरोधी है। यह प्रदेश की जनता को प्यासा मार देगी। किसानों को हमने कई सुविधाएं दी है।

आज देश में हर घर में गैस सिलेंडर

मनोहर ने कहा कि आज देश के हर घर में शौचालय। आज देश के हर घर में गैस सिलेंडर हैं। हर किसी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमने ड्रोन दीदी योजना शुरू की, ड्रोन दिए। हम मुफ्त के आंकड़े नहीं हम काम के आंकड़े देते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों गरीबों को बिजली की पूरी सुविधा मिल रही है। मुझे कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी यह प्रधानमंत्री मोदी बताएंगे। हमने जो कहा वह पूरा करके दिखाया है। सभी वदे पूरे करेंगे। हरियाणा में इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत अब तक 900 करोड रुपये दिए जा चुके हैं। हम लगातार योजनाओं के लिए पैसा दे रहे हैं। जीएसटी की जनता आज दिल खोलकर तारीफ कर रही है। कांग्रेस ने किया संतों का अपमान किया है। संतों का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

https://thestateheadlines.com/news/punjab-illegal-colonies-will-be-approved-government-will-fight-case-in-high-court/

यह भी पढ़े : पंजाब नाजायज कालोनियां होगी अप्रूव, हाई कोर्ट में केस लड़ेगी सरकार

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

Featured Image

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Featured Image

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Featured Image

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Featured Image

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Featured Image

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Featured Image

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Featured Image

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Featured Image

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Featured Image

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया

Advertisement