राजस्थान के पास व्यवस्था परिवर्तन का सुनहरा अवसर, जेजेपी का दें साथ
admin
Updated At 20 Jan 2024 at 11:57 PM
Corrupt Government: भाजपा नेता आर्य खंडेला सहित अनेक लोग जेजेपी में हुए शामिल
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने कहा है कि राजस्थान की जनता के पास कांग्रेस की Corrupt Government से छुटकारा पाकर प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन लाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि JJP ने Haryana में बड़े बदलाव के कदम उठाकर गरीब किसान, कमेरे, Youth वर्ग को लाभान्वित किया है इसलिए rajasthan के हित में स्थानीय लोग JJP का साथ दें ताकि हम सब मिलकर राजस्थान में बड़ा बदलाव ला सके। वे शनिवार को जेजेपी की जन संकल्प यात्रा के दूसरे दिन देश के उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि सीकर और जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि दातारामगढ़ क्षेत्र में स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। मेगा रोड शो के दौरान जगह-जगह पर दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम की मौजूदगी में विभिन्न राजनीतिक लोगों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। Corrupt Government
यह खबर भी पढ़े :
- Jeera Pani Peene ke Fayde: कई बिमारियों पर भारी जीरा पानी
- सौंफ खाने के बेशुमार फायदे, एक चमच आप के शरीर को कर देगा तरोताजा
- इस दिन रखा जायेगा करवा चौथ का व्रत, जाने सही तिथि, मुहूर्त, विधि और चाँद का समय
- बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें
हरियाणा में विकास करके दिखाया है, राजस्थान में परिवर्तन लाना है – दुष्यंत चौटाला
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सरकार में हिस्सेदारी करके हरियाणा में बड़े परिवर्तन लाकर दिखाएं है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के किसानों की 13 फसलें एमएसपी पर खरीद जा रही है जबकि राजस्थान के किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में किसानों की फसलों की बेहतर ढंग से खरीद करके दो दिन में उसका सीधा खातों में भुगतान किया जाता है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार देने के लिए 75 प्रतिशत रोजगार कानून बनाया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी की सरकार में हिस्सेदारी होने पर यहां के युवाओं के लिए भी प्राइवेट उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत रोजगार का हक दिलाया जाएगा। इसी तरह हरियाणा की तर्ज पर यहां महिलाओं को राशन डिपो में 33 प्रतिशत आरक्षण, पंचायती संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। Corrupt Government
जन संकल्प यात्रा की कमान संभाल रहे जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने रोड शो के दौरान दुकानदारों, स्थानीयों लोगों के पास जाकर जेजेपी को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी जेजेपी राजस्थान में बदलाव लाना चाहती है। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान के लोगों से उनका पुराना नाता है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा की तरह राजस्थान के किसानों, महिलाओं, युवाओं, कमेरे वर्ग के हित में ऐतिहासिक कदम उठाने की क्षमता रखते है इसलिए स्थानीय लोग दुष्यंत चौटाला और जेजेपी का साथ दें। इस दौरान सरदार सिंह आर्य खंडेला अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल हुए।
हरियाणा में विकास करके दिखाया है, राजस्थान में परिवर्तन लाना है – दुष्यंत चौटाला
सरदार सिंह आर्य भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक और भाजपा मंडल महामंत्री रहे हैं। वे वर्तमान में ग्राम सेवा सहकारी समिति के 17 सालों से अध्यक्ष हैं। इनके पिता स्वर्गीय हनुमान सिंह आर्य दो बार पंचायत समिति के प्रधान रह चुके हैं और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, जिन्होंने उस समय 25000 मत प्राप्त किए थे। इनके पिता हनुमान सिंह आर्य इस क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी रहे हैं। राजस्थान से जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा चौधरी व स्थानीय नेताओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया।
भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के गांव खाचरियावास में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत हुआ। ग्रामीण ऊंटगाड़ी पर बैठाकर डिप्टी सीएम को सभा स्थल तक लेकर गए। शनिवार को डिप्टी सीएम ने रनोली, पलसाना, गोवटी, डूकिया, अलोदा, खाटू श्याम जी, धींगपुर, जालंद, मांगपुरा, रूलाना, कचरियावास, कुली, चक, कराद, राजपुरा, कांकरा, डांसरोली, धोलासरी, दांता रामगढ़ आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस अवसर पर हरियाणा जेजेपी अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक मेहरिया सहित अनेक स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment