छा गए Ravindra Jadeja, 7 wicket से Australia को दिया झटका
admin
Updated At 19 Feb 2023 at 04:37 PM
-- दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा का शानदार प्रदर्शन
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Advertisement Here
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा एक बार फिर से छा गए हैं। Ravindra Jadeja ने Cricket Australia को दूसरे मैच की दूसरी इनिंग में बड़ा झटका देते हुए 7 विकेट हासिल कर लिए हैं रविंद्र जडेजा का यह अब तक शानदार प्रदर्शन में से एक प्रदर्शन हो गया है इन 7 विकेट में भी रविंद्र जडेजा ने पांचवी विकेट सिर्फ clean bold कर कर ही हासिल किए हैं। अभी तक के मैच में शायद ही कोई ऐसा मैच होगा जिसमें किसी स्पिनर गेंदबाज ने पांच विकेट सिर्फ बोर्ड करके ही हासिल किए हो।
रविंद्र जडेजा ने मात्र 42 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बैकफुट पर पहुंच गई है।
Advertisement Here
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment