Realme C67 5G Launch Date in India धाकड़ फ़ोन सिर्फ 15000 में 8GB RAM के साथ होगा लांच
admin
Updated At 10 Jan 2024 at 05:17 PM
राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Realme C67 5G Launch Date in India: Realme स्मार्ट फ़ोन कंपनी की तरफ से नया धाकड़ फ़ोन Realme C67 5G लांच करने की तैयारी में है और इसकी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। रियलमी कंपनी की तरफ इस धाकड़ फ़ोन के फोटो भी शेयर की है। कंपनी की तरफ से इस धाकड़ फ़ोन की कीमत के बारे में किसी तरह का कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन मार्किट को देखते हुए ये मोबाइल फ़ोन सस्ते दाम पर लांच हो सकता है। इस जबरदस्त फ़ोन की कीमत लगभग 12,490 रूपए से लेकर 15000 रूपए के बीच में हो सकता है। अगर आप अपने लिए सस्ता और धाकड़ फ़ोन की खोज में है तो ये आप के लिए ख़बर हो सकती है।
Realme C67 5G Camera
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त स्मार्ट फ़ोन के Camere की, क्यूंकि कोई भी स्मार्ट फ़ोन हो कैमरा जबरदस्त होना चाहिए। कंपनी ने इस को देखते हुए 108 MP का Wide एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP कैमरा के साथ LED Flash Light दिया गया है। वहीं 1920×1080 fps Video Recording की सुविधा दी गई है और Front Selfie Camera 8 MP कैमरा का सेटअप दिया गया है।
Realme C67 5G Launch Date in India
रियलमी कंपनी की तरफ से ये 5G स्मार्ट फ़ोन कब लांच होगा इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फ़ोन दिसंबर के अंत तक ये Indian Market में देखने को मिल सकता है।
Features | Specifications |
Model | Realme C67 5G |
Memory | 128GB |
Display | 6.72 Inches |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 4GB |
Fingerprint Lock | Available |
Realme C67 5G Price in India
रियलमी C67 5G इस सीरीज का ये सबसे सस्ता और धाकड़ फ़ोन होने वाला है। Indian Market के अनुसार ये फ़ोन 12,490 रूपए से लेकर 15 हजार रूपए तक का हो सकता है। कंपनी की तरफ से ये फ़ोन 2 Varient में पेश होने वाला है और दोनों Varient की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Launching the year-end never-seen-before champion surprise. 🎉
— realme (@realmeIndia) December 5, 2023
Be ready for the revolution!
Know more: https://t.co/icpPBoBsoJ#Real5GDemocratizer #StayTuned pic.twitter.com/jyrGVSf2iT
Realme C67 5G Display
अगर बात करें इस धाकड़ फ़ोन की Display की तो इसमें आपको 6.72 Inch का 1080x2400 LCD स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसके इलावा इस धाकड़ फ़ोन में Bezel Less के सच Punch Hole Display स्क्रीन की सुविधा भी उपलब्ध है।
Realme C67 5G Battery & Charger
कंपनी की तरफ से इस धाकड़ फ़ोन की बैटरी की क्वालिटी को भी जबरदस्त किया गया है इस फ़ोन में आपके लिए 5000 mAh बैटरी रखी गई। इस में आप के लिए USB Type C Cable पोर्ट Fast Charging के साथ मिल रहा है। यह स्मार्टफोन कम समय में ही फुल चार्ज हो जाएगा।
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment