होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Realme C67 5G Launch Date in India धाकड़ फ़ोन सिर्फ 15000 में 8GB RAM के साथ होगा लांच

Featured Image

admin

Updated At 10 Jan 2024 at 05:17 PM

Follow us on

राजेश सचदेवा
दिल्ली।
Realme C67 5G Launch Date in India: Realme स्मार्ट फ़ोन कंपनी की तरफ से नया धाकड़ फ़ोन Realme C67 5G लांच करने की तैयारी में है और इसकी जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। रियलमी कंपनी की तरफ इस धाकड़ फ़ोन के फोटो भी शेयर की है। कंपनी की तरफ से इस धाकड़ फ़ोन की कीमत के बारे में किसी तरह का कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन मार्किट को देखते हुए ये मोबाइल फ़ोन सस्ते दाम पर लांच हो सकता है। इस जबरदस्त फ़ोन की कीमत लगभग 12,490 रूपए से लेकर 15000 रूपए के बीच में हो सकता है। अगर आप अपने लिए सस्ता और धाकड़ फ़ोन की खोज में है तो ये आप के लिए ख़बर हो सकती है।

Realme C67

Realme C67 5G Camera

सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त स्मार्ट फ़ोन के Camere की, क्यूंकि कोई भी स्मार्ट फ़ोन हो कैमरा जबरदस्त होना चाहिए। कंपनी ने इस को देखते हुए 108 MP का Wide एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP कैमरा के साथ LED Flash Light दिया गया है। वहीं 1920×1080 fps Video Recording की सुविधा दी गई है और Front Selfie Camera 8 MP कैमरा का सेटअप दिया गया है।

Advertisement Here
Realme C67

Realme C67 5G Launch Date in India

रियलमी कंपनी की तरफ से ये 5G स्मार्ट फ़ोन कब लांच होगा इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फ़ोन दिसंबर के अंत तक ये Indian Market में देखने को मिल सकता है।

FeaturesSpecifications
ModelRealme C67 5G
Memory128GB
Display6.72 Inches
Battery5000 mAh
RAM4GB
Fingerprint LockAvailable

Realme C67 5G Price in India

रियलमी C67 5G इस सीरीज का ये सबसे सस्ता और धाकड़ फ़ोन होने वाला है। Indian Market के अनुसार ये फ़ोन 12,490 रूपए से लेकर 15 हजार रूपए तक का हो सकता है। कंपनी की तरफ से ये फ़ोन 2 Varient में पेश होने वाला है और दोनों Varient की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Advertisement Here
Realme C67 5G Display

अगर बात करें इस धाकड़ फ़ोन की Display की तो इसमें आपको 6.72 Inch का 1080x2400 LCD स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इसके इलावा इस धाकड़ फ़ोन में Bezel Less के सच Punch Hole Display स्क्रीन की सुविधा भी उपलब्ध है।

Advertisement Here
https://www.youtube.com/watch?v=6FoVcMN69Mo
Realme C67 5G Battery & Charger

कंपनी की तरफ से इस धाकड़ फ़ोन की बैटरी की क्वालिटी को भी जबरदस्त किया गया है इस फ़ोन में आपके लिए 5000 mAh बैटरी रखी गई। इस में आप के लिए USB Type C Cable पोर्ट Fast Charging के साथ मिल रहा है। यह स्मार्टफोन कम समय में ही फुल चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment