Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India: धाकड़ कैमरे के साथ होगा फोन लॉन्च
admin
Updated At 07 Jan 2024 at 06:08 PM
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India: रेडमी कंपनी का जबरदस्त धाकड़ कैमरे वाला फोन बहुत जल्द Indian Market में लांच होने वाला है। यह फोन China Market में लॉन्च हो चुका है। इस जबरदस्त धाकड़ फोन मैं आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है। इसको लेकर रेडमी यूजर भी Indian Market में इस फोन के लांच होने की वेट कर रहे हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको रेडमी के इस फोन की लांच होने के बारे में और उसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera
सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ फोन के कैमरे के बारे में, इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इस जबरदस्त धाकड़ फोन में आपको 2 LED Flash Light भी दी गई है। रेडमी कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है जो कि इस जबरदस्त धाकड़ फोन को और जबरदस्त बनाता है।
रेड्मी नोट 13 प्रो प्लस 5जी की धाकड़ Display
रेडमी के इस जबरदस्त धाकड़ स्मार्टफोन में आपको बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस फोन में 6.67 Inch की बड़ी डिस्प्ले ओलेड डिस्पले स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1220x2712 है। और इसकी पिक्सल डेंसिटी 446 PPI है। इस जबरदस्त धाकड़ फोन की स्पीड और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। अगर बात करें इस मोबाइल फोन की डिस्प्ले की सुरक्षा की तो इसमें कंपनी की तरफ से गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह पहोने Bezel Less और पंच होल डिस्पले देखने को मिलती है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Processor
इस जबरदस्त धाकड़ फोन में आपको बहुत ही जबरदस्त धाकड़ प्रोसेसर मिलने वाला है। रेडमी इस मोबाइल में आपको मीडिया टेक Dimensity 7200 Ultra का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह प्रोसेसर बहुत ही जबरदस्त धाकड़ प्रोसेसर की गिनती में आता है। गेम लवर भी इस मोबाइल को अच्छे से चला सकते हैं। यह मोबाइल ना तो हैंग होगा और ना ही गर्म होगा। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Battery & Charger
कंपनी की तरफ से इस धाकड़ फोन के साथ आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है। इस धाकड़ जबरदस्त बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 120 W का चार्जर भी दिया गया है और इसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी देखने को मिलती है। इस मोबाइल को फुल चार्ज करने के लिए यानि 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए सिर्फ 19 से 20 मिनट तक का समय लग सकता है। यह धाकड़ मोबाइल एक बार चार्ज होने पर 12 से 13 घंटे यूजर इसको यूज़ कर सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launch Date in India
रेडमी कंपनी की तरफ से यूजर को नए साल का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि यह धाकड़ जबरदस्त मोबाइल Indian Market में 4 जनवरी 2024 को लांच किया जाएगा।
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India
इस जबरदस्त धाकड़ स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro की कीमत Indian Market में क्या होगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार इसका प्राइस Indian Market में 23,190 रुपए के लगभग लॉन्च हो सकता है।
Unveiling #RedmiNote13 Pro 5G, the pinnacle of elegance and innovation.
From breathtaking landscapes to stunning portraits, capture visual perfection like never before.#SuperNote arriving on 4th Jan'24.
Get Note-ified: https://t.co/ysCeqPfgYM pic.twitter.com/5kFwzOVizHAdvertisement Here— Xiaomi India (@XiaomiIndia) December 21, 2023
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Specification
Features | Specification |
Storage | 256 GB |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 Ultra |
Display | 6.67 Inch |
Battery | 5000 mAh |
RAM | 12 GB |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
Flash Light | Dual LED Flash light |
Redmi Note 13 Pro Plus 5G Rivals
अगर बात करें इस धाकड़ मोबाइल का मुकाबला Indian Market में मोटरोला एज और वनप्लस Nord के साथ हो सकता है। यह दोनों ही मोबाइल रेडमी के अपकमिंग मोबाइल की प्राइस जितनी ही है।
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment