76वें गणतंत्र दिवस मौके पर मंत्री महिंदर भगत ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज : देश की आज़ादी के लिए जानें देने वाले शूरवीरों को किया याद

आज़ादी संग्रामियों, शहीद सैनिकों के परिवारों और विशिष्ट उपलब्धियों वाली शख्सियतों का किया सम्मान
नवांशहर, 26 जनवरी:
पंजाब के रक्षा सेवाएं भलाई,स्वतंत्रता संग्रामियों और बागवानी मंत्री महिंदर भगत ने 76वें गणतंत्र दिवस पर आई.टी.आई. ग्राउंड नवांशहर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान, एस.एस.पी. डॉ. महिताब सिंह और परेड कमांडर डी.एस.पी. शाहबाज सिंह सहित परेड का निरीक्षण करने के बाद शानदार मार्च पास्ट से सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने आज़ादी संग्रामियों, शहीद सैनिकों के परिवारों और विशिष्ट उपलब्धियों वाली शख्सियतों का सम्मान किया और जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल और सिलाई मशीनें वितरित की। इस अवसर पर स्कूल बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और गिद्दा तथा भंगड़ा की धमालें पाई गईं। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान उनके साथ विधायक बंगाऔ पंजाब राज्य कंटेनर एवं वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी, विधायक बलाचौर संतोष कटारिया और विधायक नवांशहर नछत्तर पाल ने भी विशेष रूप से भाग लिया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने जहां जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, वहीं देश की आज़ादी के लिए लड़े लंबें संघर्ष में अपनी जानें देने वाले हजारों देशभक्त शूरवीरों को अपना दिल से सम्मान अर्पित किया, वहीं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अहम योगदान को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने पद की शपथ भी शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में ली थी। इसके अलावा पंजाब सरकार ने अहम फैसले लेते हुए सरकारी दफ्तरों में शहीद भगत सिंह और बाबा साहिब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें लगाई हैं। मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब पंजाब सरकार ने वहां शहीद-ए-आज़म का प्रतिमा स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा यह ऐलान किया गया है कि राज्य सरकार शहीद-ए-आज़म के पैतृक गांव खटकर कलां में एक 850 मीटर लंबी विरासत गलियारे का निर्माण करेगी, जो राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब और पंजाबी लोगों के शानदार योगदान को दर्शाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिक जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए भी दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद जवानों के वारिसों के लिए एक्स ग्रेशिया राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की है और इस वित्तीय सहायता योजना में अग्निवीरों को भी शामिल किया गया है। देश की सुरक्षा के लिए जानें देने वाले पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को भी एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने धर्मी फौजियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये प्रति माह कर दी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज़ादी संग्रामियों हमारा गर्व हैं और सरकार ने राज्य के आज़ादी संग्रामियों या उनके वारिसों को मिलने वाली पेंशन 9400 से बढ़ाकर 11 हजार रुपये प्रति माह की है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्रामियों के वारिसों को पंजाब सरकार की सीधी भर्ती में आरक्षण का भी प्रबंध है। उन्होंने कहा कि कृषि विविधता पर भी राज्य सरकार का विशेष ध्यान है और बागवानी के तहत क्षेत्रफल 4 लाख 39 हजार 210 हेक्टेयर से बढ़ाकर 4 लाख 81 हजार 743 हेक्टेयर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, मुफ्त बिजली और अन्य प्रशासनिक सुधार पंजाब सरकार के मुख्य एजेंडे हैं और इन क्षेत्रों में क्रांतिकारी कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब सरकार ने खेलों और पर्यटन को प्रोत्साहित करने, भूमिगत जल बचाने, कृषि सहायक व्यवसायों को प्रोत्साहित करने, पराली की संभाल, गन्ना किसानों की मदद, गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने, गांवों और शहरों के चौमुखी विकास, सड़क ढांचे की मजबूती, औद्योगिक क्षेत्र की प्रगति और निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा फोर्स, फरिश्ते योजना, भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन जैसी नई पहलों के अलावा एनआरआई पंजाबी के मामलों को ऑनलाइन तरीके से हल करने और नई दिल्ली हवाई अड्डे पर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने जैसे अहम प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार राज्य को फिर से रंगला, हंसता-खेलता और खुशहाल पंजाब बनाने के लिए तत्पर है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को शानदार यादगार चिन्ह से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आई.टी.आई. ग्राउंड के लिए अपने अधिकारिक फंड से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। इसी तरह उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में 27 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की।
इस मौके पर ए.डी.जी.पी (प्रोविज़निंग) नागेश्वर राव, जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रिया सूद, पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के उप चेयरमैन ललित मोहन पाठक 'बल्लू', पंजाब जल स्रोत प्रबंधन एवं विकास कॉर्पोरेशन के उप चेयरमैन कुलजीत सिंह सरहाल, जिला योजना समिति के चेयरमैन सतनाम सिंह जलालपुर, नगर सुधार ट्रस्ट नवांशहर के चेयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा, मार्केट कमेटी नवांशहर के चेयरमैन गगन अग्निहोत्री, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) राजीव वर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) अवनीत कौर, एस.डी.एम. नवांशहर डॉ. अक्षिता गुप्ता के अलावा न्यायिक, सिविल और पुलिस अधिकारी तथा अन्य प्रतिष्ठित लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली
Advertisement