होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Punjab River Waters : मोदी सरकार द्वारा पंजाब के अधिकारों पर डकैती

Featured Image

The State Headlines

Updated At 01 May 2025 at 07:36 PM

चंडीगढ़, 1 मई:

Bharatiya Janata Party (BJP) के नेतृत्व वाली Central Government द्वारा Punjab River Waters के अधिकार से वंचित रखने की कोशिश को कड़ी निंदा करते हुए पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास Minister Dr Baljit Kaur ने कहा कि यह कदम लोकतंत्र और संघीय ढांचे की मूल भावनाओं के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि पानी पंजाब की जीवन रेखा है और इस धरती की रीढ़ उसके मेहनती किसानों और मजदूरों की दिन-रात की मेहनत है, जो पूरी तरह से कृषि और पानी पर निर्भर करते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर डॉ. बलजीत कौर ने केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के हिस्से का पानी अन्य राज्यों को देने की कोशिश की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह पंजाब की पीठ में छुरा घोंपने के बराबर है।

उन्होंने कहा, "यह कोई पहली बार नहीं है कि केंद्र की Modi Government द्वारा पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया गया हो। मोदी सरकार लगातार पंजाब विरोधी नीति अपना रही है और हमारे राज्य के जायज अधिकारों और भावनाओं की अनदेखी कर रही है।"

डॉ. बलजीत कौर ने जोर देते हुए कहा कि पंजाब, जो कि कृषि प्रधान राज्य है, अपनी मिट्टी के पानी में से एक बूंद भी किसी को नहीं दे सकता। पंजाब का किसान और मजदूर हमेशा अपने अधिकारों के लिए लड़ते आए हैं और भविष्य में भी किसी भी हालत में यह जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला केवल पंजाब ही नहीं, बल्कि पूरे देश के अन्नदाताओं और मजदूर वर्ग पर सीधा हमला है। "हम केंद्र सरकार की इस विश्वासघाती नीति का डटकर विरोध करेंगे और पंजाब के पानी और अधिकारों की लड़ाई हर मंच पर पूरी बहादुरी और जज्बे के साथ लड़ते रहेंगे," उन्होंने कहा।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Punjab Vigilance Bureau : बीडीपीओ कार्यालय का अधीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Featured Image

श्रद्धांजलि : पंजाब विधान सभा द्वारा दिवंगत सख्शियतों को श्रद्धांजलि अर्पित

Featured Image

BBMB : 50 साल बाद मलोट की टेलों तक पहुंचा नहरी पानी

Featured Image

Punjab River Water Sharing : पंजाब के अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पारित किया

Featured Image

Legal Action : सड़कों-रेलवे को रोकना, जनता को परेशान करना बर्दाश्त नहीं

Featured Image

Nangal Bhakra Dam : पंजाब सरकार किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने में दृढ़

Featured Image

दुर्व्यवहार : विद्यार्थियों से वेटर का काम करवाने वाला स्कूल इंचार्ज निलंबित

Featured Image

Water Sharing Dispute : पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता

Featured Image

Sports Clubs in Villages : पंजाब के हर गांव में स्पोर्ट्स क्लब खोलने की घोषणा की

Featured Image

Punjab Boycotts BBMB Meeting : पंजाब द्वारा हरियाणा को पानी के बँटवारे पर बी.बी.एम.बी. की बैठक का बहिष्कार

Advertisement