Samsung Galaxy F15 धाकड़ फीचर के साथ हो रहा है लॉन्च
admin
Updated At 25 Feb 2024 at 05:37 PM
Samsung Galaxy F15 Launch Date in India: सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन ने हमेशा ही भारतीयों के दिलों पर राज किया है। सैमसंग कंपनी ने हमेशा ही अपने ग्राहक की पसंद के अनुसार ही इंडियन मार्केट में फोन लॉन्च किए हैं। जैसा कि हम सभी को पता है कि सैमसंग कंपनी साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। सैमसंग कंपनी की तरफ से F सीरीज में बढ़ोतरी करते हुए सैमसंग गैलेक्सी F15 को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ और 50 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरे के साथ लांच होने जा रहा है। अगर आप कोई फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खास हो सकता है। Samsung Galaxy F15 Launch Date in India
Samsung Galaxy F15 Camera
सबसे पहलले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ अपकमिंग फोन के कैमरे के बारे में, सैमसंग कंपनी की तरफ से यह फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा दो मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस सेल्फी कैमरे की मदद से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी हमेशा ही कैमरे की क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त रहती है।
सैमसंग गैलेक्सी ऍफ़ 15 दी धाकड़ Display l Samsung Galaxy F15 Launch Date in India
सैमसंग गैलेक्सी f15 में 6.67 इंच की AMOLED बड़ी डिस्पले पैनल दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 1080x 2408 है और पिक्सल डेंसिटी 396 PPI है। यह फोन Bezel Less वॉटर नोच डिस्पले देखने को मिलने वाली है। इस मोबाइल को फास्ट और स्मूथ चलाने के लिए कंपनी की तरफ से 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में अधिकतम 800 नीड्स का पिक ब्राइटनेस भी मिलने वाला है।
Samsung Galaxy F15 Battery & Charger
सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से इस फोन f15 में 6000 mAh की बड़ी बैटरी को इनबिल्ट किया जा रहा है। जो कि नॉन रिमूवेबल है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से 25 W का फास्ट चार्ज दिया जा रहा है और इस फास्ट चार्ज के साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी मिलने वाली है। कंपनी दावा करती है कि इस फोन को फुल चार्ज करने पर यानि जीरो से 100% चार्ज करने पर 60 से 70 मिनट का समय लग सकता है। इस मोबाइल की बड़ी बैटरी को फुल चार्ज होने पर यूजर इसको लगातार 10 से 11 घंटे यूज़ कर सकते हैं Samsung Galaxy F15 Launch Date in India
Samsung Galaxy F15 Processor
इस जबरदस्त धाकड़ फोन में आपको जबरदस्त प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। इस फोन में कंपनी की तरफ से मीडियाटेक Dimensity का चिपसेट को उपयोग में लिया गया है। इस मोबाइल में ऑक्टा कोर 2.2 गीगाहर्टज का प्रोसेसर जोड़ा गया है जो की सुपर फास्ट स्पीड के लिए जाना जाता है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy F15 Launch Date in India
Samsung Galaxy F15 Specification
सैमसंग स्मार्टफोन की तरफ से f15 को बहुत जल्दी लॉन्च करने जा रही है। यह फोन फ्लिपकार्ट की तरफ से पेश कर दिया गया है। इस फोन में आपको 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM देखने को मिलने वाली है। बाकी पूरी जानकारी नीचे टेबल पर दी जा रही है।
Features | Specification |
Model | Samsung F15 |
RAM | 6GB |
Storage | 128 GB |
Battery | 6000 mAh |
Charger | 25 W |
Processor | MediaTek Dimensity 2.2 Ghz Octa Core |
Flash Light | Yes |
Finger Print | Yes |
Face Lock | Yes |
Samsung Galaxy F15 RAM & Storage
सैमसंग स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से लांच किए गए सैमसंग गैलेक्सी f15 में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। वहीं इसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए कंपनी की तरफ से 6GB RAM को इसके साथ जोड़ा गया है। कंपनी की तरफ से इस में मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इस मेमोरी कार्ड स्लॉट से एक टेराबाइट स्टोरेज को एक्सपेंड कर सकते हैं। Samsung Galaxy F15 Launch Date in India
@MediaTekIndia Well, say no to compromises and yes to #Fun because the #GalaxyF15 5G with segment only* 6000mAh Battery, sAMOLED Display, 4gen android upgrades all #PoweredByMediaTek Dimensity 6100+ processor is launching on 4th March, 12 noon. Get notified:… https://t.co/aLNgjoLvKz pic.twitter.com/AXPTKDRATS
Advertisement Here— Samsung India (@SamsungIndia) February 21, 2024
Samsung Galaxy F15 Launch Date in India
सैमसंग स्मार्टफोन की कंपनी की तरफ से यह फोन 4 मार्च 2024 को फ्लिपकार्ट पर 12:00 लांच कर दिया जाएगा। जिसको लेकर सैमसंग कंपनी के यूजर लगातार इस फ़ोन को वेट कर रहे है।
Samsung Galaxy F15 Price in India
सैमसंग कंपनी की तरफ से गैलेक्सी f15 को 4 मार्च 2024 को 12:00 बजे लॉन्च किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लगभग 16000 रुपए में लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़े :
- धमाल मचाने आ रहा है Nokia का यह स्मार्टफ़ोन
- 12 GB RAM के साथ हो रहा है Oppo का धाकड़ फ़ोन लॉन्च
- Realme Narzo N55 Offer: इस स्मार्टफ़ोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment