SELFIEE आ रही धमाल मचाने, 76 लाख से ज्यादा ने देखा ट्रेलर
admin
Updated At 19 Feb 2023 at 06:51 PM
-- 24 फरवरी को देगी सिनेमाघरों में दस्तक, Pathaan से होगा मुकाबला
-- Akshay kumar करेंगे दमदार वापिसी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Akshay Kumar व Emraan Hashmi की नई फिल्म Selfiee अगले हफ्ते सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए आ रही है। सेल्फी का क्रेज इतना ज्यादा आप लोगों के सिर पर चढ़ा है कि फिल्म आने से पहले ट्रेलर ही 76 लाख व्यूज को पार कर गया है। इस हफ्ते सेल्फी के अलावा कोई बड़ी फिल्म भी नहीं आ रही है तो दूसरी तरफ Pathaan भी बड़ी गिनती में लोग देख चुके हैं। ऐसे में पठान का मुकाबला जरूर रहेगा परंतु Selfiee को लेकर दिखाई दे रहे क्रेज के चलते पठान सेल्फी को रोक नहीं पाएगी। देशभर के सिनेमाघर में 24 फरवरी को सेल्फी आ रही है, जिसको लेकर अगले एक-दो दिन में ही एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में इस साल की अक्षय कुमार की सेल्फी बड़ी फिल्म बनने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है।
यूनीक कॉन्सेप्ट के चलते देखी जाएगी selfiee
अभी तक आई फिल्मों में से सेल्फी का अपना ही एक यूनिक कंसेप्ट है। इसमें अच्छे म्यूजिक के साथ साथ जहां एक तरफ अक्षय कुमार की फाइटिंग नजर आएगी तो दूसरी तरफ एक हीरो से उसके फैन की ज़िद की नजर आएगी। जिसको लेकर वह अक्षय कुमार को झुकाने तक चला जाता है। अक्षय कुमार के फैन के लिए यह एक यूनिक कंसेप्ट होगा और इस कारण इस फिल्म का पिछली फिल्मों के मुकाबले अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : छा गए Ravindra Jadeja, 7 wicket से Australia को दिया झटका
Emraan Hashmi अलग अंदाज में आएंगे नजर
Emraan Hashmi इस फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे अभी तक उन्हें रोमांटिक फिल्मों में ही ज्यादा देखा जाता आया है परंतु इस फिल्म में वह सिर्फ एक पुलिस वाले हैं बल्कि एक बेटे के पिता होने के साथ-साथ अपने बेटे के रियल हीरो है। इमरान हाशमी की फिल्में एक परिवारिक रोल करते नजर आ रहे हैं जो कि अभी तक उनकी पूर्व फिल्मों के मुकाबले काफी अलग होगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment